Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साव: बाबूरावजी पिम्पलापुरे ने शिक्षा के क्षेत्र में भगीरथी प्रयास किये: रोहण


साव: बाबूरावजी  पिम्पलापुरे ने शिक्षा  के क्षेत्र में भगीरथी प्रयास किये: रोहण

सागर। सी.आर. माडल बहु उ मा शाला में नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व विद्या प्रसारणी सभा के पूर्व अध्यक्ष श्रद्धेय बाबूरावजी पिंपलापुरे की पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित कर षाला परिवार द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. बी.डी चैरसिया एवं अध्यक्षता शाला के प्राचार्य एस के रोहण ने की।कार्यक्रम का शुभांरभ माॅ सरस्वती एवं बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का मंच संचालन आर के सेन ने किया। इस अवसर पर बोलते हुये रोहण ने कहा कि उनका शिक्षा  से गहरा लगाव था ।उन्होने षिक्षा के क्षेत्र में भागीरथी प्रयास किये । जिसके परिणाम नगर के सी.आर. माडल एवं बी आर मेमोरियल इंग्लिश  मीडियम स्कूल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

इस अवसर पर डाॅ अरूण सोनी, एस एम औदिच्य एन पी सकवार ,यू के नागार्च ,खेमचंद अहिरवार ,रविन्द्र तिवारी ,योगेश घोषी ,अमित श्रीवास ,गजराज सिह महेश पटेल सौरभ सेन आदि ने अपनी अपनी श्रंद्धाजलिअर्पितकी।कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन रविन्द्र तिवारी ने माना।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

1 comments:

  1. नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व विद्या प्रसारणी सभा के पूर्व अध्यक्ष श्रद्धेय बाबूरावजी पिंपलापुरे के योगदान को नमन- संजीव सराफ बनारस

    जवाब देंहटाएं

Archive