वाहनों की सघन चैकिंग, आरटीओ ने पकड़ी पाईप लाईन खुदाई में लगी जेसीबी मशीन, मौके पर नही मिला ड्राईविंग लायसेंस और दस्तावेज

वाहनों की सघन चैकिंग, आरटीओ  ने पकड़ी पाईप लाईन खुदाई में लगी जेसीबी मशीन, मौके पर नही मिला ड्राईविंग लायसेंस और दस्तावेज

★06 वाहनों से रूपये 14500 जुर्माना वसूल, 01 वाहन जप्त

सागर।  परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिले में चल रहे अवैध वाहनों के संचालन, ओव्हरलोड एवं बकाया वाहनों से मोटरयानकर की वसूली के संबंध में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम द्वारा प्रवर्तन अमले के साथ दिनांक 25.02.2021 को संयुक्त रूप से वाहनों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान दल पुुरानी 
कलेक्ट्रेट परिसर में  पाईप लाईन डालने के काम मे लगी जेसीबी मशीन को जब्त किया। जैसे ही दल पहुचा तो काम मे लगे कर्मचारी और ड्राईवर भाँगने लगे। सरकारी कार्य मे लगी जेसीबी मशीन के ड्राईवर का लाइसेंस नही मिला । वही जरूरी कागज  भी नही मिले। 
आज बसों की  चैकिंग की कार्यवाही सागर-भोपाल, सागर-झांसी मार्ग एवं शहरी क्षेत्र आसपास में की गई। यह कार्यवाही प्रातः 09ः00 बजे से सांयकाल तक जारी रही है। चैकिंग के दौरान 26 वाहनों की जांच की गई जिनमें से 01 वाहन ओव्हरलोड, 05 अन्य वाहनों में कमियां पाई गई जिन पर मौके पर चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार 06 वाहनों में मौके पर वाहन ओव्हरलोड, आपातकालीन द्वार, वाहन से सबंधित दस्तावेज परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं अन्य कमियां पाये जाने से उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर रू. 14500/- मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् शमन शुल्क वसूल किया गया।
साथ ही एक जेसीबी वाहन को चैक किया गया जिसमें ड्रायवर का लायसेंस नहीं एवं मौंके पर वाहन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध न होने से उक्त वाहन को जप्त कर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही में विशेष रूप से बकाया टैक्स, ओव्हर लोडिंग, वाहन चालक एवं परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण जांच दल द्वारा किया गया।  
साथ ही समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग निरंतर जारी रहेगी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive