सागर पुलिस के आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास को मिलेगा "जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक

सागर पुलिस के आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास को  मिलेगा "जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक"


सागर। सागर जिले के मोतीनगर थाने में पदस्थ आरक्षक गौरीशंकर व्यास को जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा। उन्होंने अपनी जान पर खेलकर एक मकान में लगी आग में फंसे लोगों को बचाया था। 

जानकारी के मूताबिक थाना मोतीनगर में पदस्थ आर. 574 गौरीशंकर व्यास थाना मोबाईल में चालक डियुटी पर गस्त में थे। थाना मोबाइल में रात्रि गस्त के दौरान थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत खुरई रोड स्थित सुभाष नगर में एक मकान में से धुआ निकलता दिखाई देने पर थाना
मोबाइल रोक कर देखा जो कुछ लोगो के चीखने की आवाज आ रही थी। जो
मकान में आग लगी हुई थी। अंदर फंसे लोग बचाने के लिये आवाज लगा रहे थे। तो आर. चालक 574 गौरीशंकर व्यास द्वारा मकान की दूसरी मंजिल पर फंसे लोगो को जाकर देखा जो कुछ लोग आग से झुलस गये थे। जिन्हे आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास देवारा अपनी जान की परवाह न करते हुए  अदम्य साहस दिखा कर 1. जयहिंद पिता कैलाश लोधी उम-30 वर्ष 02. आरती पत्नि जहहिंद लोधी उम- 25 वर्ष 03, जानवी पिता जयहिंद लोधी उम- 07 माह को निकाल कर उनके प्राणों की रक्षा की एवं अविलंब उनको इलाज हेतू जिला अस्पताल सागर भेजा गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उक्त घटना क्रम में आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास द्वारा अपने प्राणों चिंता न करते हये अदम्य साहस व कार्य के प्रति निष्ठा दिखाकर एक बच्ची, एक पुरुष, एक महिला की जान बचायी। गृह विभाग भारत सरकार द्वारा आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास को जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह सहित सागर जिला पुलिस बल ने गौरी शंकर  व्यास को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें