पुलवामा शहीदों को नमन कर शिवसैनिकों ने वैलिनटाईन डे का किया विरोध
सागर। पाश्चात्य संस्कृति का त्यौहार मानते हुए शिवसैनिकों ने वैलिनटाईन डे का पुरजोर विरोध करते हुए सिविल लाईन पर अश्लीलता की होली जलाई। इसके पूर्व सुबह से ही शिवसैनिक टोलियों के रूप में राजघाट, वाटरफाल, पार्क, रेस्टोरेंट व प्रेमी युगल स्थलों पर तैनात रहे। शिवसैनिकों का वाहन जुलूस मकरोनिया से प्रारंभ होकर सिविल लाईन, विश्वविद्यालय, तहसीली, गोपालगंज, बस स्टैण्ड, गौर मूर्ति, गुजराती बाजार, भगबानगंज, होता हुआ बापिस कालीचरण चैराहा पहुंचा जहां पुलवामा में शहीद हुए 44 सैनिकों को नमन कर कैण्डल जलाई। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी, ने वैलिनटाईन डे को पाश्चात्य संस्कृति की विकृत मानसिकता बताते हुए युवाओं से इस त्यौहार की वजाय मातृ-पितृ का पूजन करने की अपील की। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि पेट की रोटी की भूख से ज्यादा महंगा हो गया है वैलिनटाईन डे का त्यौहार इस दिन जहा युवाओं को अमर शहीदों को याद करना चाहिए ।
विरोध करने वालों में विकास सिंह, हेमराज आलू, हरवंशगिरी गोस्वामी, रमन तिवारी, गोल्डी चैहान, अक्षय गौतम, अमन ठाकुर, सचिन जैन, गौरव बडकुल, अजीत जैन, रवि गुप्ता, अतीश जैन, दीपक साहू, धनजंय प्रजापति, मिन्टू ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह मिडवासा, अभय लोधी, श्याम ठाकुर, हरिशंकर बघेले, रीतेश ठाकुर, अंकित गंधर्व, अजय बुंदेला, राहुल विटठल, यश रजक, मोन्टू शर्मा, शिवम संसिया, सौरभ मोटा, अजय दुबे, रामदास पटैल, पंकज दुबे, चंचल बाल्मीकि, कपिल बाल्मीकि, दीपक मिश्रा, हनि यादव, नवीन सोनी, सूरज सोनी, वरूण भागवत, बृजेन्द्र पहलवान, प्रेम रैकवार, आकाश वर्मा, पवन श्रीवास्तव, रोहित पटैल गढाकोटा, विवेक राजपूत, गौरव पाण्डेय, सोनू श्रीवास्तव, अजय चैबे, रविा अहिरवार, संजू अहिरवार, शुभम बाजपेयी, गोलू सोनी, आशु जैन, मोहित घोषी, सहित सैकडों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें