Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री ने बीना और बंडा सिंचाई परियोजना की समीक्षा की, समय पर पूरा करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने बीना और बंडा सिंचाई परियोजना की समीक्षा की, समय पर पूरा  करने के निर्देश दिए

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सागर जिले की दो सिंचाई परियोजनाओं बीना और बंडा की प्रगति की भोपाल में समीक्षा की गई। उन्होंने दोनों सिंचाई परियोजनाओं के कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत समीक्षा में सम्मिलित हुए। राजस्व मंत्री ने भोपाल-सागर रोड (वाया बेगमगंज) कुछ डूब में आ रहा है। उस स्थान पर फ्लाईओवर बनाने, इसी प्रकार राहतगढ़ तहसील का ग्राम सेमरा मेड़ा जिसका 95 प्रतिशत हिस्सा डूब में आ रहा है, उसका 5 प्रतिशत हिस्सा बच रहा है, उसे भी शामिल करने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
सागर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री बंडा और कार्यपालन यंत्री बीना सिंचाई परियोजना शामिल हुए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com