एनसीसी शिविर में हुआ रक्तदान

एनसीसी शिविर में हुआ रक्तदान

सागर। 11 एमपी बटालियन एनसीसी के शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय से उपस्थित हुए रक्तकोष अधिकारी डाॅ रामकुमार ने  कैडे्ट्स को रक्तदान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से कोई हानि नही
होती ।कैम्प कामन्डेन्ट कर्नल डी.एस ढाका ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कैडेट्स का  उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर 26 कैडेट्स ने रक्तदान किया ।जिसमें 20 शासकीय कला  वाणिज्य महाविद्यालय 02, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय 02, शासकीय महाविद्यालय  खुरई एव सेन्ट जोसेफ काॅन्वेट स्कूल के थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय से डाॅ. रामकुमार, भारती खरे, जालम सिंह, 
जगदीश सैनी, तथा रुपनारायण उपस्थित हुए ।बटालियन से डिप्टी कैम्प कमान्डेट कर्नल  सुनील कौल एवं सूबेदार मेजर अजीत सिंह उपस्थित थे । शिविर का संयोजन कैप्टन ए.सी जैन ने किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें