सागर: कांग्रेस ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन,किसान बिल के
खिलाफ
सागर। किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम के समर्थन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा झांसी बस स्टैंड के पास राजमार्ग की सड़क पर बैठकर रास्ता रोका। किसानों के समर्थन में चक्का जाम का आयोजन किया।
कांग्रेसजनों ने अपने इस प्रदर्शन के द्वारा कबूलापुल शनी मंदिर से लेकर बस स्टैंड और झांसी रोड के राजमार्ग को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भी पूरी तरह जाम कर दिया। प्रदर्शन और रास्ता खोलने को लेकर पुलिस द्वारा कई बार दबाव बनाने की कोशिश की जिसके चलते कांग्रेसजनों और पुलिस के बीच बार-बार नोकझोंक और तीखी झड़प चलती रही ।
कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने किसान कानूनों को लेकर कहा कि भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों का खिलौना बनकर अन्नदाता किसानों के हितों को बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी प्रायोजित कतिपय मीडिया संस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों और काले कृषि कानूनों को लेकर देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन एवं सड़क सत्याग्रह में पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे गुरजीत सिंह अहलूवालिया प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक अतुल नेमा देवेंद्र तोमर गुरमीत सिंह इल्ले आनंद तोमर शरद पुरोहित महेश जाटव सुरेंद्र चौबे चक्रेश सिंघाई सीमा चौधरी सिंटू कटारे गोवर्धन रैकवार पप्पू गुप्ता शौकत अली शैलेंद्र तोमर भैयन पटेल अवधेश तोमर कुंदन जाट आनंद हेला हनीफ ठेकेदार महेश अहिरवार अनुराग जोसफ बिल्ली रजक जमीर गब्बर पठान सन्ना भाई जान ऋषभ जैन अजय अहिरवार आदिल रायन शुभम उपाध्याय जाहिद ठेकेदार लीलाधर सूर्यवंशी रशीद राइन गंगाराम मेंबर ताहिर खान मिथुन घारू साजिद राइन अभिषेक उपाध्याय सुनील पावा इरफान कुरैशी अरशद कुरैशी दिनेश वाल्मीकि दुर्गम अहिरवार राजेश करीला हरिश्चंद्र सोमवार वसीम खान बंटी कोरी रूपेश जड़िया वहीद सौदागर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शामिल होकर किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम को अपना समर्थन दिया और काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें