साहू समाज एक जागरूक और संगठित समाज: मन्त्री भूपेंद्र सिंह
★साहू समाज का मिलन समारोह आयोजित
सागर। साहू समाज ट्रस्ट सागर ने साहू समाज का मिलन समारोह का आयोजन साहू सामुदायिक भवन खुरई रोड पर आयोजित किया गया। इसमेनगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ,सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक शैलेन्द्र जैन मुख्य रूप से पहुचे और समाज द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्यअतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि साहू समाज एक जागरूक एवं संगठित समाज है। साहू समाज ने जिले में ही नहीं म.प्र. में भी अलग अपनी पहचान बनायी है। साहू समाज को विकास में मेरी जब भी आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा सहयोग के लिये तत्पर रहूँगा।
सांसद राजबहादर ने कहा कि साहू समाज के मिलन समारोह में आकर मुझे आत्मिक अनुमूति प्राप्त हुई है एवं समाज को शिक्षा के क्षेत्र में विकास करना चाहिये।'
विघायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज है,पिछले कुछ समय से आप सबकी एकता में ग्रहण सा लग गया था। जो अब माननीय भूपेन्द्र जी ने दूर कर दिया है, सत्य और असत्य की इस लड़ाई में सत्य की जींत हुई है आशा है कि फिर से साहू समाज एक जुट होकर प्रतिष्ठित समाज होगीं। साहू समाज अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने कहा कि माननीय भूपेन्द्र भैया, मा. शैलेन्द्र मैया, माननीय राजबहादुर जी का साहू समाज को हमेशा सहयोग और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। गुरैया ने उपस्थित इन सभी नेताओं के समक्ष आगामी नगरीय निकाय चुनाव में साहू समाज को पर्याप्त महत्व देने की मांग रखी। साहू समाज जिला६यक्ष रामकुमार साहू कार्यक्रम में शामिल नेताओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित स्वाजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घासीराम साहू, ईश्वरलाल साहू, उमाशंकर साहू, अशोक साहू चैनपुरा, कैलाश साहू, अरविंद साहू (बिन्दु), शैलेन्द्र साहू, . बालकिशन साहू, सूरज साहू, नीलेश साहू, खेमचंद साहू, विजय साहू (सुभाषनगर) , बलराम साहू (सिविल लाईन), सुशील साहू, अजय साहू, श्रीमति कृष्णा सरखर, श्रीमति कीर्ति साहू, श्रीमति मीना साहू, श्रीमति राधा साहू, श्रीमति हेमलता साहू, श्रीमति पूनम बड़ी साहू, श्रीमति रुूरोज साहू, श्रीमति भारती साहू, श्रीमति निधि साहू, श्रीमति कृष्णा साहू, श्रीमति संगीता साहू, श्री लखन साहू, बी.डी. साहू, शैलेन्द्र साहू (खजुरिया), नितिन छाहू, अरमान साहू, धरमवीर साहू, महेन्द्र साहू(मकरोनिया) , हरलाल साहू, रामराजीव राह (डब्बू), रविन्द्र साहू (मकरोनिया), रंजीत साहू; रमेश साहू, के.आर.साहू, टी.आर. साहू (तहसीली), रमेश सरखर, मनोहर साहू, मुरारी साहू, विक्की रसवंती, विक्रम साहू, दिनेश साहू (सुभाषनगर), सचिन साहू, अभिषेक चैनपुरा, रवि साहू, कर्पिल साहू, हरीश साहू, बृजेश साहू, नीतेश साहू, अन्नूसाहू, अनुज साहू आदि बड़ी संख्या में स्वजातीय बन्ध शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें