सागर: विशेष किशोर ईकाई ने रोका नाबालिग बालिका का विवाह
सागर। विशेष किशोर पुलिस इकाई को सूचना दी गई कि एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह होने जा रहा है । जिसकी सूचना कॉलर के द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर उनके आदेश पर तुरंत ही टीम चाइल्ड लाइन के साथ रिछावर हर सिधि माता मंदिर पहुंची ।लेकिन वहाँ शादी होने खवर गलत थी। सूचना मिली कि शादी घर से होने वाली है टीम मकरोनिया थाना पहुचकर थाना मकरोनिया से स्टाफ साथ लेकर जब हम नई मकरोनिया पहुंचे ।
तब वहां शादी की तैयारियां चल रही थी लड़की को तेल चढ़ रहा था जैसे ही हम वहां पहुंचे तो सभी लोग घबरा गए और कहने लगे कि हम तो सगाई कर रहे हैं ।शादी नहीं तब हमने उन्हें समझाया कि अभी आप लड़की की शादी नहीं कर सकते हो क्योंकि यह नाबालिक लड़की की उम्र 15 वर्ष थी और जब हम सब समझा रहे थे तब घर के कुछ लोग हम पर बिगड़ने लगे बार झगड़ा करने को उतारू हो गए । कहने लगे कि दोनों आत्महत्या कर लेंगे तो इसके जबाबदार कौन रहेगा दोनों आत्महत्या कर रहे हैं इसलिए शादी हो रही है । तब हम ने लड़के को लड़की को बुलाकर समझाया उन्हें बताया कि दोनों अभी बहुत छोटे हो और यह शादी मान्य नहीं रहेगी बाल विवाह कानूनन अपराध है । और इसे करने से आप सब पर अपराध कायम हो जाएगा । कम से कम 5 घंटे की मशक्कत के बाद हम घर वालों को वह लड़का लड़की को समझा पाए । टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी, ड्राइवर विनोद रजक एवं चाइल्ड हेल्प लाइन से समन्वयक मोनू मोरिस वर्षा ठाकुर धरमु पटेल एवं मकरोनिया स्टाफ एस आई रोशनी जैन शामिल रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें