Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अप्रैल माह तक शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

अप्रैल माह तक शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

साग़र। म प्र में चयनित शिक्षक भर्ती 2018 के मामले में लगातार कोताही बरतने एवं बारम्बार झूठे आश्वासन देकर अत्यधिक बिलम्ब किये जाने से आक्रोशित चयनित शिक्षक संघ ने प्रदेश के सभी नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है।
इसी तारतम्य में चयनित शिक्षक संघ, सागर ने दौरे पर आये हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को ज्ञापन दिया तथा अप्रैल माह के नवीन शिक्षा सत्र से पहले शीघ्र नियुक्ति की मांग की।
उक्त भर्ती मामले में चयनित शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2018 में प्रदेश सरकार ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 30,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली थी।
इसमे उनका केवल दस्तावेजों का सत्यापन बाकी रह गया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो भर्ती 2 साल पहले पूर्ण  होनी थी, वह आज तीसरे वर्ष में भी लंबित है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इसके लिए प्रदेश में सैकड़ो ज्ञापन सहित 40 आंदोलन किये जा चुके है, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अतः यह शिक्षक एवं शिक्षक व्यवस्था दोनों का अपमान है।
अब यदि बार बार चेताने के बाद भी शिक्षक भर्ती पोर्टल अपडेट नही किया गया तो 8 मार्च को महिला दिवस पर चयनित महिलाओ द्वारा भोपाल में महाआंदोलन भी प्रायोजित है।
उक्त मांग को लेकर चयनित शिक्षको में प्रदेश संयोजक अमित गौतम, राजकिशोर पाटकर, सूर्यकांत द्विवेदी, श्रीकांत मिश्रा, दीपा चौबे, स्मृति जैन, गीतेश्वरी पटेल, साधना देवी, रानू जाटव, आकांक्षा, शैलेन्द्र सोनी, हरिओम तिवारी, रश्मि मिश्रा आदि कई चयनित शिक्षक मौजूद रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive