सागर: अब जनसुनवाई स्थल पर ही आवेदन लिखा सकते है पीड़ित, कलेक्टर की नई पहल

सागर: अब जनसुनवाई स्थल पर ही आवेदन लिखा सकते है पीड़ित, कलेक्टर की नई पहल

सागर । जनसुनवाई में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर दूर-दराज से आने वाले आम नागरिकों की सुविधा के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा एक नई पहल प्रारंभ की गई है। नई पहल के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों से आने वाले ऐसे आवेदक जो पढ़ना-लिखना नहीं जानते है या जनसुनवाई में आवेदन लेकर नहीं आ पाते हैं। जो अपनी समस्या के बारे में आवेदन नहीं बना सकते, उनकी समस्याओं के आवेदन लिखने के लिए जनसुनवाई स्थल पर ही कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात कर दिये है। जहां आवेदक अपनी समस्या के बारे में आवेदन लिखवाकर तैयार करा सकता है। यहीं पर उसके आवेदन के पंजीयन की व्यवस्था भी है। फिर जनसुनवाई में उसके आवेदन का निराकरण हो जाता है।
मंगलवार को ऐसे आवेदक जो अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन लेकर नहीं आये थे उनके आवेदन लिखने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रंजीत बैन और संदीप अहिरवार तैनात थे। उन्होंने षिवलाल गौड़, गणेषी बंसल, चंदा विष्वकर्मा, विनिता जैसे कई आवेदकों के आवेदन कम्प्यूटर पर टाईप किए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive