कांग्रेस ने पेट्रोल- डीजल,गैस सिलेंडर के दामों के विरोध मे साईकिलों और गैस सिलेंडरों के साथ बन्द की अपील, भगवान श्री राम को दिया ज्ञापन
सागर । भाजपा सरकार में पेट्रोल - डीजल एवं गैस सिलेंडर के दामों में हो रही लगातार मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही महंगाई के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिलेभर में बन्द का मिला जुला असर देखने मिला। कांग्रेसी जुलूस की शक्ल में बन्द की अपील करते नजर आए। प्रमुख बाजार दोपहर तक बन्द रहे। कुछ स्थानों पर आंदोलनकारियों की बहस भी हुई।
साईकिलों और गैस सिलेंडरों के साथ बन्द की अपील
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में ब्लॉक मुख्यालय मकरोनिया में अनोखा प्रदर्शन किया। जहां कांग्रेसजनों ने खाली सिलेंडरों के साथ साईकिलों से सड़को पर निकलकर डीजल- पेट्रोल, गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही मंहगाई पर तीखा आक्रोश व्यक्त करते हुए दुकानदारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि से बंद की अपील की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल - डीजल और गैस सिलेंडरों की बेलगाम कीमतों ने देश और प्रदेश के हर वर्ग, हर व्यक्ति और हर परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है।
प्रदर्शन को मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश राय,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, राजू डिस्क,जिला उपाध्यक्ष आर.आर. पाराशर, अक्षय दुबे,अजा. सुरेन्द्र करोसिया आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा प्रहार किया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से वीरेन्द्र गौतम, अमोल सिंह, कमल जैन, एम.आई. खान, मुल्ले चौधरी, प्रीतेश तिवारी, अम्बुज चौहान, सन्दीप चौधरी,राजेश ठेकेदार, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, निशान्त आठया,महेश सेन,राजा बुन्देला, प्रेम अहिरवार,कमल रैकवार,शिवचरण अहिरवार,गुड्डू रैकवार, धीरज खरे, गोपाल तिवारी, सुभाष चौधरी, पप्पू सेन,मुकेश खटीक, सुधीर तिवारी, कल्याण सिंह,मयंक कटारे,दुर्गेश अहिरवार, प्रकाश अहिरवारधर्मेन्द्र रजक, कमलेश बाल्मीकि, शाहबाज खान,राहुल वर्मा आदि कांग्रेसजन मोजूद थे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
कांग्रेस के सागर बंद को मिला समर्थन
संभागीय मुख्यालय सागर में व्यापक असर रहा। व्यापारी वर्ग और जनता ने इस बंद को अभूतपूर्व समर्थन दिया। बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता जत्थों के रूप में शहर के सभी बाजारों में कभी पैदल तो कभी दोपहिया वाहनों से निकलकर लोगों से बंद में सहयोग की अपील करते रहे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में तीनबत्ती गौरमूर्ति कटरा बाजार विजय टॉकीज रोड नगर निगम मार्केट बक्शीखाना गुजराती बाजार राधा तिराहा होते हुए वर्णी कॉलोनी नया बाजार नमक मंडी भीतर बाजार होते हुए वापस कांग्रेस कार्यालय तक में पैदल ही निकल कर दुकानें बंद करने की अपील की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने बंद को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में योगदान देने के लिए समस्त व्यापारियों दुकानदारों कारोबारियों और विशेष रूप से सागर की जनता के साथ ही पार्टी के सभी नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का तहे दिल से आभार माना है।
प्रांत व्यापी बंद को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे जितेंद्र सिंह चावला , सिंटू कटारे , राहुल चौबे, शरद पुरोहित फिरदोष कुरेशी चक्रेश सिंघई पप्पू गुप्ता दीनदयाल तिवारी सुरेंद्र चौबे , विजय साहू किरण मिश्रा महेश जाटव भैयन पटेल शौकत अली अतुल नेमा अंकित जैन लीलाधर सूर्यवंशी हनीफ ठेकेदार प्रवक्तागण आशीष ज्योतिषी डॉ दिनेश पटेरिया हरिश्चंद्र सोनवार ताहिर खान साजिद खान विनोद कोरी निखिल चौकसे रशीद राईन वसीम खान जैद खान नरेंद्र सोनी सुधीर जैन आदिल राइन जाहिद ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी रोशनी खान दिलीप करोसिया जितेंद्र रोहन रूपेश जडिया अवधेश तोमर प्रदीप पांडे शैलेंद्र तोमर अभिषेक पाठक रजनीश ठाकुर बबला आठया कुंजीलाल लड़िया जितेंद्र चौधरी रोहित मांडले संजय सोनवार मनोज सोनवार देवी अहिरवार लखन पटेल शिव गौतम निशांत नामदेव जमीर गब्बर पठान वहीद सौदागर अकबर खान सुनील पावा अनिल दक्ष शुभम उपाध्याय जितेंद्र अहिरवार कैलाश बडोनया श्रीदास रैकवार चक्रेश रोहित रितेश रोहित अलीम खान तज्जू वीरू चौधरी लकी नामदेव नितिन पचौरी कृष्ण कुमार सोनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने उपस्थित होकर बंद को सफल बनाने में सहयोग किया।
गढाकोटा में कांग्रेस ने किया अनूठा प्रदर्शन भगवान श्रीराम को सौंपा ज्ञापन
गढ़ाकोटा कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया, हाथ ठेले पर गैस सिलेंडर ,लकड़ी का चूल्हा, खाद्य तेल, दालें, डीजल ,पेट्रोल और उस पर एक मोटरसाइकिल रखकर जिस पर प्रतीकात्मक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाखों का सूट पहने हुए झांकी बनाई गई यह झांकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा डीजल ,पेट्रोल ,रसोई गैस आदि की बढ़ती कीमतों के विरोध में नारेबाजी करते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर नगर भ्रमण किया , तथा व्यापारी भाइयों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया। इसके उपरांत मुख्य बस स्टैंड पर नगर भवन के सामने भाजपा सरकार और उसके नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु अयोध्या नरेश भगवान श्री राजा रामचंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष प्रतीकात्मक हवन यज्ञ कर सभी ने सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की "सद्बुद्धि यज्ञ" के माध्यम से आहुति देकर भाजपा सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की याचना की और भगवान श्री राम को ज्ञापन सौंपा। जिसे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने देश के महामहिम राष्ट्रपति को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली पोस्ट किया।
युवा कांग्रेस नेता कमलेश साहू (एड.) ने बताया कि भाजपा सरकार कि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अनेक ज्ञापन दिए गए परंतु सरकार अभी तक नहीं जागी , इसलिए जिन भगवान प्रभु श्री राम के सहारे भा जा पा सत्ता पर काबिज हुई है , अंत में अब हम लोगों ने उन्हें ही ज्ञापन सौंपना उचित समझा । हमें भरोसा है कि भगवान श्रीराम भाजपा सरकार और उसके नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करेंगे और उनकी मती देश की भलाई में लगाएंगे ।
इस अवसर पर डॉ राजेश चौबे , शेख मजीद खान, आदेश सेठ , कन्हैया लाल पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल, बाबूलाल पटेल ,शंभू दुबे, कन्हैया लाल कोरी, अली मोहम्मद खान ,दामोदर पटेल ,मुबारक खान, नितिन साहू , पप्पू पाटकर, संतोष पटेल , ईशाक खान , महेंद्र सगोनिया, कमलेश लोधी, गोविंद सिंह लोधी, गोलू लंबरदार ,दुर्जन सिंह दादा,मोतीलाल लड़िया, विक्रम यादव ,मोती पटेल , बिरजू यादव , दीपक खैरैया, पंकज पाटकार भागीरथ पटेल ,प्रमोद पटेल, धर्मेंद्र सिंह बघेल, धर्मेंद्र पटेल ,मस्तु मम्मा, लक्ष्मी कोरी, राहुल चौधरी जावेद मयूर खान आदि सभी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ देवी सिंह लोधी ने किया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें