Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : जिला अस्पताल से छह माह का बच्चा चोरी

सागर : जिला अस्पताल से छह माह का बच्चा चोरी



सागर। सागर के जिला अस्पताल के लंका वार्ड के पास से एक अज्ञात महिला 6 माह का मासूम बच्चा चुराकर ले गई। इस घटना के बाद पूरे हॉस्पिटल में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। उधर हॉस्पिटल के CCTV कैमरे बन्द पड़े होने से भी छानबीन पर अंतर पड़ा है। घटना उस वक्त हुई जब एक आठ  साल की बच्ची अपने 6 माह के भाई को गोद में घुमाने के लिए वार्ड के बाहर लेकर आई थी तो वहां मौजूद एक महिला ने बच्ची को बिस्किट लाने के
लिए पैसे दिए। बच्ची बिस्किट लेने के लिए गई और आधे रास्ते से लौटकर आई तो महिला वहां से बच्चे को लेकर जा चुकी थी। आसपास ढूंढने के बाद भी जब महिला व बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना गोपालगंज पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



जरूवाखेड़ा के पालीतोड़ा गांव के रहने
वाले मनोज अहिरवार ने बताया कि उनकी पत्नी रवीना अहिरवार को बुखार व खून की उल्टियां होने पर सोमवार को जिल अस्पताल लेकर आए थे। यहां वह वार्ड में भर्ती है। मनोज का एक 6 माह का बेटा है। मनोज ने बताया कि बुधवार दोपहर 8 साल की बच्ची शिवानी 6
माह के बेटे को गोद में लेकर बाहर घूमने के लिए गई तो लंका वार्ड के पास एक महिला बच्ची को मिली और वह शिवानी के साथ पूर्व औषधि वितरण केन्द्र तक आई। वहां आकर महिला ने शिवानी से कहा कि ये 20 रुपए लो और तुम बिस्किट ले आओ। जब तक मैं बच्चे को लेकर यहीं खड़ी हूं। शिवानी बिस्किट लेने चली गई। शिवानी को आधे रास्ते में लगा कि मैं भाई को अकेला छोड़ आई तो वह वापिस लौट तो महिला भाई को लेकर गायब थी। शिवानी,ने मनोज को इसकी जानकारी दी। हॉस्पिटल और पुलिस प्रशासन खोजबीन में लग गया। गोपेल गंज थाना प्रभारी उपमा सिंह पहुची और मामले की छानबीन शुरू की। उधर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर सोसल मीडिया के जरिए तलाश शुरू की है। 
.
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive