नरेन्द्र मोदी के नेतुृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर, विष्णुदत्त शर्मा ने की प्रबुद्धवर्ग से चर्चा


नरेन्द्र मोदी के नेतुृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर, विष्णुदत्त शर्मा ने की प्रबुद्धवर्ग से चर्चा



सागर। रविन्द्र भवन सभागार में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में दोपहर 2 बजे से विद्वतजन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेषाध्यक्ष विंष्णु दत्त शर्मा  थे विद्वतजन सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता, वार्ड पार्षद , डाॅक्टरर्स, प्रोफेसर, समाजसेवी संगठन, अधिवक्तागण, व्यापारी संगठन, धार्मिक संगठनों के सभी पदाधिकारीगण सम्मिलित हुये। प्रदेष अध्यक्ष द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारीयों को सम्बोधित किया उन्होेनें कहा कि हमारा भारत अब विष्वगुरू बनने ओर अग्रसर है और यह सब पार्टी और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों का नतीजा है। नगर विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर नगर विकास के लिये यह आयोजन बहुत ही अहम भूमिका निभाएगा। सभी लोगों के सुझाव पर अवष्य विचार किया तथा उन्हें पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयत्न भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जाएगा।

 इसके साथ ही सागर नगर के विकास से जुडे हुये मुद्दों पर सम्मेलन में सम्मिलित हुये नगर के वरिश्ठजनों के सुझावों को लेकर चर्चा की प्रत्येक लोगों ने माईक पर बोलकर अपने सुझाव प्रदेष अध्यक्ष के सामने रखे सुझावों में मुख्य रूप से राजेश मिश्रा ने तालाब के किनारे रोड का निर्माण, आदित्य ने सरकारी स्कूलों की आर्थिक स्थिति सृदुण बनाने, अधिवक्तागणों में रूपसिंह ठाकुर ने अधिवक्ताओं को कोरोना महामारी के समय का सहयोग, सागर के किसानों के उत्थान हेतु सागर-सिचाई योजना, समाजसेवी सुरेन्द्र तिवारी ने नगर के मुख्य मार्गाें पर से अतिक्रमण हटाने व डेयरी विस्थापन, अशोक पटेल  द्वारा संबल योजना का विधिवत सत्यापन कर लाभार्थी को लाभ उपलब्ध कराना, विवके श्रीवास्तव ने सड़कों की चैड़ाई बढ़ाने, युवानेता में अनिल सेन ने बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने लघु एवं कुटीर उद्योगों पर जोर देने, डाॅ. राजेन्द्र सिलाकारी ने नगर में जल व्यवस्था, लीकेज, सीवेज सप्लाई दुरूस्त करने तथा एयरपोर्ट निर्माण, व्यापारी प्रकोश्ठ से सुनील जैन ने कटरा बाजार जैसे व्यस्ततम् क्षेत्रों में पार्कींग की जगह सुनिष्चित हो, निकेष गुप्ता ने बिजली के तारों को व्यवस्थित करने, डाॅ. राजेश दुबे ने युवाओं को खेल जगत में प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रषिक्षण शाला  व सैनिक स्कूल की स्थापना, महिला ईकाई में षैलबाला सुनरया ने नगर में थियेटरों के विस्तार महिलाओं को मनोरंजन के क्षेत्र से जोडने, जैसे इत्यादि विशयों पर अपने विचार तथा सुझाव प्रदेशाध्यक्ष  से सांझा किये। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विष्वास दिलाया कि वह अपनी पूरी मेहनत व ईमानदारी से पार्टी की विचारधारा से घर-घर जाकर जन-जन को अवगत करा कर नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को भारी बहुमतों से विजयी घोशित करायेंगें। कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. अनिल कुमार तिवारी बुद्धिजीवी प्रकोश्ठ भाजपा द्वारा प्रदेष अध्यक्ष एवं प्रदेष संगठन मंत्री हितानंद षर्मा जी का षाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया। गौरव सिरोठिया जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा स्वागत भाशण दिया गया। विद्वतजन सम्मेलन में षामिल होने वालों में श्री गोपाल भार्गव जी मंत्री लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्राम उद्योग विभाग मध्यप्रदेष शासन श्री भूपेन्द्र सिंह जी मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्यप्रदेष शासन, श्री गोविंद सिंह राजपूत जी मंत्री राजस्व एवं परिवहन विभाग, मध्यप्रदेष शासन, श्री राजबहादुर सिंह जी, सांसद सागर, श्री केषव भदौरिया जी संम्भागीय संगठन मंत्री, श्री षैलेन्द्र जैन जी, सागर विधायक, श्री प्रदीप लारिया नरयावली विधायक,, श्री गौरव सिरोठिया, जिलाध्यक्ष  श्रीमति लता वानखेडे जी, श्रीमति ललिता यादव जी, श्री प्रभुदयाल पटेल जी, श्री रजनीश अग्रवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति थी। सम्मेलन का आभार डाॅ. अनिल तिवारी ने माना। विद्वतजन आयोजन समिति में राजेष मिश्रा , विवके श्रीवास्तव, डाॅ. राजेन्द्र चैदा , श्री के.बी.एस. ठाकुर , रविन्द्र अवस्थी , अनिल सिंह , दीपक पौराणिक , कल्याण सिंह, प्रो. के.एस. पित्रे, प्रो. राजेष दुबे , सूरज सोनी , महेष प्रकृति प्रेमी, विनोद तिवारी , अषोक पटेल , निकेष गुप्ता, सुनील जैन , डाॅ. उमेष सराफ़,  प्रो. संध्या पटेल   ,महराज सिंह  , मिश्री चंद , सौरभ पांण्डेय, संतोश दुबे, राहुल समेले,  स्वनेष चैबे, संजय सेन, राकेष कुर्मी के साथ समस्त पार्टी के पदाधिकारीयों की सहभागिता रही।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें