Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जी एस टी के प्रावधानों के विरोध में सागर बंद रहा

जी एस टी के प्रावधानों के विरोध में  सागर बंद रहा


साग़र। कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आवहान पर आज समस्त व्यापारिक संगठनों के सहयोग से सागर का पूरा व्यापार GST के जटिल प्रावधानों के विरोध में  भारत बंद के तहत सागर भी पूर्णतया बंद रहा संपूर्ण तिली, तहसीली, सिविल लाइन, गोपाल गंज , मकरोनिया ,सिटी, सदर, सुभाष नगर, भगवान गंज, नया बाजार ,भीतर बाजार , कटरा बाज़ार समस्त बाजार पूरी तरह  बंद रहे। शहर एवं मकरोनिया के सभी बड़े मॉल भी बंद रहे।बंद को व्यापारियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ व्यापारियों ने स्वतः ही अपने प्रतिष्ठान बंद रख बंद को सफल बनाया। इस दौरान समस्त व्यापारी संघ  पदाधिकारी, सदस्यगण कैट के पदाधिकारी,सदस्यगण, व्यापारी  सम्मिलित हुए एवं सभी ने संयुक्त रूप से additional कलेक्टर  अखिलेश जैन एवं सिटी मैजिस्ट्रेट वर्मा जी ,सीजीएसटी आयुक्त अशोक प्रियतम,एस जी एस टी आयुक्त  एस के सोनटके को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ञापन सौपे।
संपूर्ण शहर , गोपालगंज सिविल लाइन, मकरोनिया समस्त क्षेत्रों में ऑटो अनाउंसमेंट एवं दो पहिया वाहनों के साथ व्यापारिक प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन , संगठन मंत्री गोविंद असाटी , प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया का विशेष सहयोग रहा । बंद का समर्थन एवं ज्ञापन देने वालों में कैट टीम सागर के ज़िलाअध्यक्ष सुरेन्द्र मालथोन संजय अग्रवाल,सुरेश होलानी , अनिमेष शाह अजित समैया ,विभाष केशरवानी राजू बम संजीव दिवाकर , महेश सोनी ,हेमंत पोद्दार ,टैक्स बार association  से अनिल चौदा पी सी नायक , राम अवतार यादव ,यशवंत जैन ,राहुल खरया ,सुभाष कंडया ,  चक्रेश सिंघई ,देवेंद्र मिलन , मनोज लालो , अनिल चंदेरिया , दिनेश बिलहरा , अखिलेश समैया , विनय मलैया , विनय मिश्रा , कैलाश चौरसिया , सुधीर सिंघईअभिनय पम्प , समीर जैन , आलोक जैन , आशीष बाँछल , संजय चंदेरिया ,मनीष नायक ,राकेश बजाज , भीष्म राजपूत ,प्रदीप समैया ,सौरभ जैन ,दिनेश भाई पटेल , अनूप वर्षा ,रितुराज जैन ,दिनेश समैया ,शिखर कोठिया ,आदि शामिल थे ।सर्राफ़ा व्यापारी संघ , थोक एवं फुटकर कपड़ा व्यापारी संघ सागर व्यापारी संगठन ,किराना व्यापारी संघ ,टाइल्स एवं सैनिटरी व्यापारी संघ ,पान मसाला विक्रेता संघ ,लोहा व्यापारी संघ ,टिम्बर मर्चेंट association नया बाज़ार व्यापारी संघ का विशेष सहयोग रहा ।
कैट टीम सागर ने सभी के सहयोग पर धन्यवाद एवं आभार  व्यक्त किया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive