शिवसेना ने दण्ड पूजन कर वेलेनटाईन डे के खिलाफ खोला मोर्चा
सागर। 14 फरवरी को वेलेनटाईन डे के दिन पाश्चात्य संस्कृति विरोधी कार्यक्रमों पर रोक लगाने, अश्लील हरकतों को रोकने शिवसेना संगठन ने रणनीति अभी से तय कर ली है। शिवसेना संगठन ने पहलबान बब्बा मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोंउच्चारण विधि से दण्डों की पूजा अर्चना कर उन्हें चमेली का तेल पिलाया। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने शिवसैनिकों की बैठक में सभी से 14 फरवरी को पिकनिक स्थल, पार्क, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट पर निगरानी रखने की अपील करते हुए कहा कि शिवसैनिक फूहड़तावादी कार्यक्रम नहीं होने देगी। जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि शिवसैनिक 11 बजे मकरोनिया कृष्णा नगर मैदान में एकत्रित होकर रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगें साथ ही सिविल लाईन चैराहे पर अश्लीलता की होली जलाई जाएगी। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वेलेनटाईन डे को पाश्चात्य संस्कृति के विक्रित मानसिकता बताते हुए युवाओं से भारतीय संस्कृति अपनाने की अपील की। साथ ही माता-पिता से अपने बच्चों को इस दिन घर से बाहर न निकलने की अपील की है ।तिवारी ने कहा कि सागर शहर के सभी रेस्टोरेेंट संचालकों को शिवसेना कार्यालय से आग्रह पत्र भेजे गए है कि वो अपने होटल रेस्टोरंेटों में फुहडतावादी कार्यक्रमों का आयोजन न करे अन्यथा शिवसैनिक अपनी कार्यवाही से पीेछे नहीं हटेगे। जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू,सम्भाग प्रमुख हरवंशगिरी गोस्वामी ने सबोधित किया।
दण्ड पूजन में वैदिक पण्डित शिवप्रसाद तिवारी, रामशरण शास्त्री, डाॅ. रामचंद शर्मा, अक्षय गौतम, अमन ठाकुर, नवीन सोनी अभय लोधी, गोल्डी चैहान, श्याम ठाकुर, अक्षय सिंह राजपूत, मोहित घोषी, यश रजक, अजय बुंदेला, वीरेन्द्र सिंह मिडवासा, अमित कटारे, शिवशरण शास्त्री, राहुल विटठल, अतीश जैन, मयंक रजक, सतीश जैन, गौरव बडकुल, सचिन जैन, दीपक साहू, शिवम तिवारी, कपिल बाल्मीकि, सौरभ मोटा, प्रेम रैकवार, शेखर विश्वकर्मा, लोकमन अहिरवार, लखन अहिरवार, सहित बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें