पूर्णमति माताजी की ससंघ अगवानी ढाना में की गई
सागर । कुंडलपुर से बिहार कर ढाना पहुंची आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी की भव्य अगवानी की गई। हवाई पट्टी से ढाना ग्राम तक अनेकों स्थानों पर माता जी की का पात्रप्रच्छालन किया गया और आरती उतारी गई इस अवसर पर बैनर पोस्टरों के द्वारा नगर में सात सज्जा की गई थी अखाड़े बैंड बाजे आदि के बीच ठीक 8 बजे माता जी की अगवानी जैन मंदिर के सामने हुई इस अवसर पर माताजी ने दोनों जिनालयो में पहुंचकर श्री जी के दर्शन किए संक्षिप्त उद्बोधन में माताजी ने कहा गांव के लोग शहर की तरफ शहर के लोग महानगरों की तरफ और महानगरों की लोग विदेश की तरफ जा रहे हैं लेकिन यहां उलटी गंगा बह रही है लोग बाहर जा रहे हैं जबकि ढाना में सीधी गंगा बह रही है यहां पर सब की दृष्टि देहात की ओर है आचार्य भगवन कहते हैं कि जो आनंद देहात में हैं जो मजा और खुशहाली देहात में है देहात यानी गांव में है। देहात में ही हाथ से हाथ मिला कर कार्य किया जा रहा है वह देखने योग्य है माताजी ने सभी से कहा इस सिद्धचक्र महामंडल विधान में सिद्धों की आराधना होगी और प्रभु की भक्ति मैं जैन और अजैन समूचा ग्राम इसमें भाग ले।
आगामी 25 फरवरी से 4 मार्च तक सागर जिले के ग्राम ढाना में होने वाले सिद्धचक्र महामंडल विधान में आज पात्रों का चयन आचार्य विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका पूर्णमति माताजी के सानिध्य में संपन्न हुआ।
सौधर्म इंद्र कैलाशचंद जैन मुनीम मनोज जैन ढाना विनीता जैन नेहा नगर मकरोनिया, चक्रवर्ती माखनलाल सचिन कुमार ज्योति जैन,श्रीपाल-मैना सुंदरी मुकेश जैन ढाना श्रीमती संगीता जैन, द्रव्य भेंट कर्ता डॉ रमेश जैन उषा जैन, कुबेर अतुल जैन प्रतिभा जैन, महायज्ञ नायक ज्ञानचंद जैन धनीराम जैन, ध्वजारोहणकर्ता नंदन जैन नीरज जैन,ईशान इंद्र राजेश संध्या बजाज , सानत इंद्र राकेश जैन अनीता जैन, माहेंद्र उदय चंद जैन श्रीमती उषा श्रावक श्रेष्ठी सुनील जैन नीतू जैन मनाली साड़ी, यज्ञ नायक शशिकांत जैन अर्चना जैन, यज्ञ नायक इंजी राकेश जैन ऋतु जैन
अष्ट कुमारी प्रथम रक्षा जैन दीपक जैन,आर्ची जिया, मनाली जैन ढाना,सेजल जैन, नैंसी जैन, राजुल जैन, सुरभि जैन, गुनगुन जैन, नेहल जैन, तन्वी जैन, स्तुति जैन बनी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें