Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद ट्राफी में पहुँचे प्रदेशअध्यक्ष बी.डी.शर्मा, खिलाडियों का बढाया उत्साह

सांसद ट्राफी में पहुँचे प्रदेशअध्यक्ष बी.डी.शर्मा, खिलाडियों का बढाया उत्साह

साग़र। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के अध्यक्ष बी.डी.शर्मा सागर प्रवास के दौरान नगर निगम स्टेडियम पहुँचे। उनके साथ प्रदेश सह संगठन मंत्री  हितानंद जी, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया  खिलाडियों के मध्य पहुँचे। उ
न्होंने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाडियों को एक ऐसा प्लेटफार्म मिलता है जिससे वह अपने अंदर के प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके। उन्होंने सागर संसदीय क्षेत्र के कास्को क्रिकेट से जुडी प्रतिभाओं को एक मंच पर इकट्ठा करने पर सांसद राजबहादुर सिंह की सराहना की।
इस असवर पर सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, राजेश सैनी, रवि ठाकुर, निकेश गुप्ता, नवीन भट्ट, राजेश ठाकुर, नईम खन, बाबा चन्नी, राजाराम सैनी, राजीव सोनी, आदेश जैन, सुनील केशरवानी, आकाश श्रीवास्तव आदि की उपस्थ्तिि रही। 
सांसद ट्राफी में आज खेले गये मैंचों में सनराईज क्रिकेट क्लब ने रेटीला क्रिकेट क्लब को हराया। पथरिया जाट क्रिकेट क्लब को सागर सुपर वारियार्क ने हराया। वृन्दावन इलेवन को हराकर जे.एन.पी.ए. ने जीत हासिल की।मैचों के बीच अम्पायर अशोक कन्नोजिया और सचिन यादव रहे एवं स्कोरर अनुज यादव रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive