फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री की प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न, सागर के देवेंद्र सिंह चावला बने सदस्य
साग़र। फेडरेशन ऑफ म.प्र. चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री की 41 वीं वार्षिक साधारण सभा आज गूगल मीट के माध्यम से हुई जिसमें मध्यप्रदेश केविभिन्न उद्योग एवं व्यापारिक संस्थान एवं एसोसिएश्न के सदस्य सम्मिलित हुए। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर. एस. गोस्वामी ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। इसके पश्चात् फेडरेशन की वार्षिक साधारण सभा का एजेंडा पर विचार विमर्श हुआ एवं सर्वसम्मति से पारित हुआ।
चुनाव अधिकारी श्री राजेश खरे ने चुनाव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं चुनाव प्रकिया के बारे में उपस्थित सदस्यों को बताया।
प्रबंध समिति सदस्यों की 10 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुए । जिसमें एसएसआई, कॉर्पोरेट, ट्रेड एसोसिएशन एवं एसएसआई एसोसिएशन श्रेणी में
चोटिंग हुई। चुनाव अधिकारी राजेश खरे ने चुनाव परिणामों की घोषणा की ।
जिसमें फर्म श्रेणी में श्रेया ऑफसेट, भोपाल से श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा , कॉर्पोरेट एसोसिएशन श्रेणी से एसोसिएशन ऑफ आल इंडस्ट्रीज, मंडीदीप से राजीव अग्रवाल एवं चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड
इंडस्ट्रीज, खरगौन से कैलाश अग्रवाल निविरोध निर्वाचित हुए। फेडरेशन द्वारा कुल चार श्रेणीयों में 188 पोस्टल बैलेट जारी किये गये जिसमें से 172 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग एसएसआई, कॉर्पोरेट, ट्रेड एसोसिएशन एवं एसएसआई एसोसिएशन श्रेणी के सदस्यों ने किया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इन श्रेणीयों में निम्न सदस्यों ने विजयी प्राप्त की -
एसएसआई श्रेणी में - 1. श्री सी.बी. मालपानी जी, परागपॉलीप्लास्ट, मंडीदीप से विजयी हुए, जिन्हें कुल 85 वोट प्राप्त हुए।
2. श्री विजय गौर जी, ट्रांस टेक एण्ड फेब, गोविन्दपुरा से विजयी हुए, जिन्हें कुल 73 वोट प्राप्त हुए।
कॉर्पोरेट श्रेणी में - 1. श्री सी.पी. शर्मा जी, दौलतराम इंजीनियरिंग सर्विसेस प्रा.लि., मंडीदीप से विजयी हुए, जिन्हें 24 वोट प्राप्त हुए।
2. श्री विनोद कुमार गुप्ता जी, पैरेन्टरल ड्रग (इंडिया) लिमिटेड, इंदौर से विजयी हुए, जिन्हें 22 वोट प्राप्त हुए।
ट्रेड एसोसिएशन श्रेणी में - 1. थोक वस्त्र व्यावसायी संघ, भोपाल से श्री वासुदेव वाधवानी जी से विजयी हुए, जिन्हें 14 वोट प्राप्त हुए।
एसएसआई एसोसिएशन श्रेणी में 1- 1. एम.पी. स्टोन केशर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सागर से देवेन्दर पाल सिंह चावला जी विजयी हुए, जिन्हें
11 वोट प्राप्त हुए।
2. एम.पी.स्मॉल स्केल ड्रग मेनुफेक्चरर एसोसिएशन, इंदौर से श्री हिमांशु शाह जी विजयी हुए, जिन्हें 10 वोट प्राप्त हुए।
चुनाव परिणाम घोषित करने के साथ ही चुनाव अधिकारी राजेश खरे ने सभी विजयी प्रबंध समिति सदस्यों को बधाई दी। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गोस्वामी जी ने सभी नवनिर्वाचित प्रबंध समिति सदस्यों को बधाई दी एवं समापन में सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी संघ के सहायक सचिव डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने दी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें