शिकारियों ने वनरक्षक की गोली मारकर की हत्या,बीट पर भ्रमण के दौरान

शिकारियों ने वनरक्षक की  गोली मारकर की हत्या,बीट पर भ्रमण के दौरान

देवास । देवास जिले के पुंजापुरा वन क्षेत्र के बीट गार्ड की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गार्ड मदनलाल वर्मा पुंजापुरा वनपरिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 532 में छोटी तलाई के पास खून से लथपथ शव देर रात मिला है। साथी कर्मचारियों के अनुसार  वन रक्षक कल दिन में 11 बजे अपनी बीट में भ्रमण करने गया था। देर शाम नही लौटने पर रेंजर व पुलिस ने सर्चिंग के दौरान शव बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि जंगल मे कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर वनरक्षक ने उन्हें ललकारा था , उसके बाद आरोपियों ने देशी कट्टे से उनपर फायर कर दिया , जिससे उनकी मौत हो गई । इस मामले में थाना उदयनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में प्रकरण दर्ज किया गया हैं । शुरुआती तौर पर इस मामले में शिकारियों या लकड़ी माफियाओं के शामिल होने की संभावना है । पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये तीन टीम बनाई हैं । उधर इस मामले में वन मंडल अधिकारी देवास पी एन मिश्रा ने  कहा  है कि वन मंडल देवास के परिक्षेत्र पुंजापुरा की बीट रतनपुर के बीट गार्ड  मदन लाल वर्मा वनरक्षक उम्र 58 वर्ष लगभग की संदेहास्पद परिस्थितियों में दिनांक 4 एवं 5 फरवरी की मध्यरात्रि को डेड बॉडी पाई गई। पोस्टमार्टम की कार्रवाई उदय नगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रही है ।मृतक कर्मचारी को शहीद का दर्जा दिलाए जाने केप्रयास किये जा रहे  है। पोस्टमॉर्टेम पश्चात मृतक का अंतिम संस्कार सम्पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ वन अधिकारियों / कर्मचारीयों की उपस्थिति में उनके गृह नगर उज्जैन के रामघाट  में दोपहर पश्चात होगा । स्वर्गीय कर्मचारी को शासन के समस्त देय, विशेष अनुदान 10 लाख  व परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है।

घटना के पूर्व का वीडियो भी वायरल

बीटगार्ड मदनलाल वर्मा मोटरसाइकिल से कुछ लोगो का पीछा करते मोबाइल चालू होने से कुछ सवाद जैसे कुछ लोगो को चिल्ला कर रोकने लगा। सवाद में बंदूक दिखाने पर उसने गोली चलाने का कहा वही गोली चलने की आवाज के साथ वर्मा नीचे गरते है.। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive