भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी ,चार कॉलोनाइजर्स पर की पुलिस एफ आई आर
सागर । कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर सागर को माफिया मुक्त बनाने शनिवार को राजस्व विभाग, नगर निगम के संयुक्त दल ने मकरोनिया क्षेत्र के ग्राम गंभीरिया में 4 कालोनियों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही कॉलोनी काटने वालों पर एफ आई आर भी दर्ज कराई गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया ने बताया कि राजस्व, सीएमओ नगरपालिका एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम गंभीरिया के अंतर्गत चार अवैध कॉलोनी , उदयनगर स्थित दो कॉलोनी, श्री राम नगर , जयराम रेसीडेंसी पर कार्रवाई की गई।
सागर । कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर सागर को माफिया मुक्त बनाने शनिवार को राजस्व विभाग, नगर निगम के संयुक्त दल ने मकरोनिया क्षेत्र के ग्राम गंभीरिया में 4 कालोनियों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही कॉलोनी काटने वालों पर एफ आई आर भी दर्ज कराई गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया ने बताया कि राजस्व, सीएमओ नगरपालिका एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम गंभीरिया के अंतर्गत चार अवैध कॉलोनी , उदयनगर स्थित दो कॉलोनी, श्री राम नगर , जयराम रेसीडेंसी पर कार्रवाई की गई।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
कार्रवाई के तहत वहां निर्मित अवैध निर्माण तोड़ा गया एवं सभी संबंधितों पर थाना मकरोनिया में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। श्री राम नगर कॉलोनी द्वारा रोड से लगी हुई शासकीय भूमि जिसका रकबा 30 डिसमिल और अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है, का अवैध अतिक्रमण भी मौके से हटाया जाकर शासकीय भूमि को भूमाफिया से मुक्त कराया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें