सहारा के बकायादार शीघ्र जमा करें अपने आवेदन : कलेक्टर
सागर । सहारा के बकायादार शीघ्र अपने आवेदन जमा करे। जिससे सूची अद्यतन की जा सके और बकायादारों को राषि दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके एवं सहारा के बकायादारों के आवेदन सूची समस्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों में जमा करें और सूची को सूचीबद्ध कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिए। उन्होंने कहा कि सहारा कंपनी के सैकड़ों बकायादारों की राषि देनदारी हेतु सहारा की 100 एकड़ से अधिक जमीन को अधिकृत किया गया है एवं अधिकृत करने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष संबंधित प्रकरण को रखा गया है। स्वीकृति के पष्चात सहारा के बकायादारों को जमीन का विक्रय कर उनकी राषि का वितरण सुनिष्चित किया जा सकेगा
सागर । सहारा के बकायादार शीघ्र अपने आवेदन जमा करे। जिससे सूची अद्यतन की जा सके और बकायादारों को राषि दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके एवं सहारा के बकायादारों के आवेदन सूची समस्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों में जमा करें और सूची को सूचीबद्ध कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिए। उन्होंने कहा कि सहारा कंपनी के सैकड़ों बकायादारों की राषि देनदारी हेतु सहारा की 100 एकड़ से अधिक जमीन को अधिकृत किया गया है एवं अधिकृत करने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष संबंधित प्रकरण को रखा गया है। स्वीकृति के पष्चात सहारा के बकायादारों को जमीन का विक्रय कर उनकी राषि का वितरण सुनिष्चित किया जा सकेगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें