Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम संपन्न

शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम संपन्न

सागर  : कांग्रेस सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम आज सुबह 10.30 बजे पम्मा साहू काम्पलेक्स,इंदिरा नगर सिविल लायंस पर संपन्न हुआ। झंडावंदन में मुख्य अतिथि म.प्र.किसान कांग्रेस के सचिव बलराम साहू के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।  अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई,प्रदेश प्रभारी सी.पी.वाजपेयी और प्रदेशाध्यक्ष सेवादल ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी के निर्देशानुसार प्रतिमाह के अंतिम रविवार को शहर के अलग-अलग वार्डों पर झंडावादन का कार्यक्रम किया जाता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश पदाधिकारी संदीप सबलोक, विजय साहू,राजाराम सरवैया,एड.अनिल कोठारी, पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,पार्षद तोताराम यादव थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने की,कार्यक्रम का संचालन लीलाधर सूर्यवंशी ने किया।
कार्यक्रम में ब्लाकाध्यक्ष प्रीतम यादव,आनंद हैला,कल्लू पटैल,नितिन पचौरी,हरिश्चंद्र सोनवार,ए.के.दुबे,राजाराम गौतम, आमिर हुसैन,मजहर हाशमी,हिमेश वाल्मीकि, सादाव राईन,अजीत कुर्मी, मिथुन घारू,सागर सोनी,आशीष मछंदर,कमलेश मछंदर,छोटू मैना,अमित सनकत,चन्द्रभान,लाखन लोधी,निशांत नामदेव आदि कांग्रेस सेवादल परिवारजन उपस्थित थे।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive