बगैर पंजीयन वालों को कोविड टीका लगा तो कार्यवाई होगी: कलेक्टर
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि अभी फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। जिनका कोविड वैक्सीन का पंजीयन है वह अपने अपने संबंधित टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं। अभी तक जिन विकासखंड मुख्यालयों पर बगैर पंजीयन के टीकाकरण किया गया है। उनकी जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 3 दिवस में कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिले में अभी भी 16 फीवर के लिए में संचालित की जा रही हैं जिनके माध्यम से जिले के व्यक्ति को कोविड की जांच करा सकते हैं।
सागर। बगैर पंजीयन वालों को किसी भी स्थिति में कोविड-19 का टीका न लगाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में किसी भी स्थिति में बगैर पंजीयन वालों का कोविड-19 की वैक्सीन ना लगाई जाए और यदि ऐसी स्थिति पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि अभी फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। जिनका कोविड वैक्सीन का पंजीयन है वह अपने अपने संबंधित टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं। अभी तक जिन विकासखंड मुख्यालयों पर बगैर पंजीयन के टीकाकरण किया गया है। उनकी जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 3 दिवस में कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिले में अभी भी 16 फीवर के लिए में संचालित की जा रही हैं जिनके माध्यम से जिले के व्यक्ति को कोविड की जांच करा सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें