Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शराबी शिक्षक हुआ निलंबित, नशे में बच्चों को पढ़ाते और गाली बकते हुए वीडियो हुआ था वायरल

शराबी शिक्षक हुआ निलंबित, नशे में बच्चों को पढ़ाते और गाली बकते हुए वीडियो हुआ था वायरल

दमोह। दमोह जिले के हटा विकासखण्ड के रजपुरा  माध्यमिक शाला के शिक्षक राम कुमार आठ्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमे शिक्षक स्कूल में शराब के नशे में पढ़ाते और बच्चों से अभद्रता करते नजर आए । इसकी जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी  ने  निलंबित कर दिया है। 
जारी आदेश के अनुसार   रामकुमार अठ्या (प्राथमिक शिक्षक) माध्यमिक शाला रजपुरा संकुल प्राचार्य शा.उ.मा.वि.
मडियादो विकास खण्ड हटा जिला दमोह के द्वारा शराब के नशे में विद्यार्थियों से बत्तमीजी, एवं गाली गलौच करने,एवं बीडीओ वायरल होने की शिकायत कार्यालय को प्राप्त हुई थी। जिसकी जाचं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, हटा जिला-दमोह से जांच कराई गई, ।जांच प्रतिवेदन के आधार पर श् रामकुमार
अठ्या प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला रजपुरा को शराब पीकर शाला आने, अभद् भाषा का
प्रयोग करने, शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल आचरण करने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का दोष पाया गया है।
अतः म.प्र.सिविल (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 में निहित प्रावधानों के तहत् श्री रामकुमार अठ्या (प्राथमिक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जबेरा जिला-दमोह नियत किया जाता है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com