स्पाक्स पार्टी का उद्देश्य लोगो जाति वाद, सम्प्रदायवाद के प्रति जागरूक करना, पार्टी नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी: हीरालाल त्रिवेदी

स्पाक्स पार्टी का उद्देश्य लोगो जाति वाद, सम्प्रदायवाद के प्रति जागरूक करना, पार्टी नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी: हीरालाल त्रिवेदी


सागर। स्पाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी का कहना  है कि स्पाक्स किसी जाति या धर्म की विरोधी नही है। हमारा उद्देश्य जाति पर आधारित राजनीति को खत्म करना है। एक समान कानून की पक्षधर है। आरक्षण   क्रीमीलेयर  वालो को नही मिलना चाहिये। स्पाक्स उन नियमो के खिलाफ है जो जाति पर आधारित है और समाज को बांटने का काम कर रहे है। 
पूर्व आईएएस त्रिवेदी आज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने आये थे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि स्पाक्स स रन आयोग के खिलाफ है। यब आयोग जातियों को उकसाने का काम कर रही है। लगातार जातिवाद बढ़ने और आरक्षण की प्रक्रिया से सरकारी तंत्र में तेजी से वैमनस्यता बढ़ी है। जिसके खराब परिणाम नजर आने लगे है। उन्होंने कहा कि आरक्षित वर्ग में  गरीबो की नोकरी को सक्षम लोग खा रहे है। जूनियर के सीनियर बनने या पद्दोन्नति से निराशा बढ़ी है। हमारा उद्देश्य इनको लेकर लोगो को जागरूक करना है। 

कृषि कानून पर उन्होंने कहा कि यह कारपोरेट वर्ग के लिए बना है। आने वाले समय मे मण्डिया बन्द हो जाएगी। कृषि क्षेत्र में बनी गोदाम आने वाले समय मे बेकार हो जाएगी। msp को लेकर भी स्प्ष्ट नीति नही है। 
इस  मौके पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला ब्यहि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पार्टी नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी। हमे सफलता  मायने नही रखती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

स्पाक्स पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आज गौरमूर्ति स्थित वाचनालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन में  मुख्य अथिति राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी  और विशेष अथिति प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने पार्टी की रीतिनीति और आगामी कार्यकर्मो की रूपरेखा पर चर्चा की। सम्मेलन में  संगठन की सदस्यता बढाने पर चर्चा की गई। 
प्रदेश सचिव गज्जू चौबे ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण  दिया और जिलाध्यक्ष सतीश यादव मंच संचालन किया। कार्यक्रम में  महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष,, सुश्री चेतना दुबे,जिला संयोजक माधुप शर्मा व डॉ समीर कुरेशी ने  विचार रखे
। कार्यक्रम में नरेंद्र शर्मा,,महेश सेन प्रफुल्ल दुबे,दीपक श्रीवास्तव, प्रदीप गर्ग युवामोर्चा के प्रदेश सचिव अनुराग श्रीवास्तव, सहित सभी पार्टी पदाधिकरी व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सापाक्स जिला पदाधिकारीयो ने अध्यक्ष ज को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive