सागर: साढ़े 9 हजार हेल्थ और फ्रंट लाईन वर्कर्स को लगी कोरोना वैक्सीन,कलेक्टर और एसपी को लगा कोरोना का टीका
सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कोरोना वैक्सीनेषन के द्वितीय चरण में बुधवार को टीकाकरण केन्द्र जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद वेटिंग रूम में आधा घंटे रूके।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना का टीका स्वदेषी तकनीक से बनाया गया है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिले में 8 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण जारी है। द्वितीय चरण में अभी तक फ्रंटलाईन में कार्य करने वाले 1500 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए यह टीका कारगर है। इसे अवष्य लगवाएं। इससे घबराएं नहीं।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर सभी इसको लगवाएं। जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचाव किया जा सके।
इस अवसर पर सीएमएचओ डा. सुरेष बौद्ध, सिविल सर्जन डा. गायकवाड़, जिला टीकाकरण डा. रोषन, डा. गोस्वामी, बीएमओ डा. विपिन खटीक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें