जिला अस्पताल का डॉक्टर 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, साग़र लोकायुक्त पुलिस ने, ऑपरेशन करने के एवज में मांगी रिश्वत

जिला अस्पताल का डॉक्टर 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, साग़र लोकायुक्त पुलिस ने, ऑपरेशन करने के एवज में  मांगी रिश्वत

पन्ना । लोकायुक्त पुलिस सागर ने  पन्ना में जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर डॉक्टर ने एक फरियादी से ऑपरेशन के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त सागर से की थी और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त सागर की टीम ने डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।पन्ना के जिला अस्पताल में पदस्थ  सर्जन  डॉ गुलाब तिवारी ने पाइल्स का ऑपरेशन करने के एवज में मुकेश कुशवाहा नाम के मरीज से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


फरियादी मुकेश कुमार निवासी उज्जैन लगभग 15 दिन से पाइल्स की बीमारी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था। डॉक्टर गुलाब तिवारी ही उसका इलाज कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मरीज मुकेश के पास आयुष्मान योजना का कार्ड भी है । लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर गुलाब तिवारी उसे बार-बार परेशान कर रहे थे। बाद में ऑपरेशन के एवज में मरीज मुकेश कुमार से पांच हजार रुपए की मांग की गई और सौदा 4 हजार रुपए में तय हुआ। फरियादी मुकेश ने डॉक्टर गुलाब तिवारी की ओर से ऑपरेशन के एवज में 4 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सागर लोकायुक्त से की । लोकायुक्त की टीम ने आज  डॉक्टर को उनके आवास से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । रिश्वत की रकम डॉक्टर की टेबिल से बरामद की गई है। 
DSP राजेश खेड़े ने बताया कि  डाक्टर 
गुलाब तिवारी को चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।  फरियादी मुकेश कुशवाहा ने इसकी शिकायत की थी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive