जैसीनगर एवं बिलहरा में 2 करोड़ की लागत से बनेंगें कृषक भवन : मंत्री गोविंद राजपूत


जैसीनगर एवं बिलहरा में 2 करोड़ की लागत से बनेंगें कृषक भवन : मंत्री गोविंद राजपूत

सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जैसीनगर एवं बिलहरा क्षेत्र में जल्द ही 2 करोड़ की लागत से कृषक संगोष्ठी भवन बनेंगें, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति एवं टेंडर लग चुके हैं। अब किसानों को मंडियां में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
  मंत्री राजपूत ने बताया कि बहुत दिनों से किसानों की मांग थी कि किसानों के लिए कार्यक्रम या बैठने का स्थान नहीं है। गांव के किसान जब मंडी में अनाज बेंचने आते हैं, दिन भर धूप में खड़े रहकर निकालना पडता है, रात्रि में रूकना भी पड़े तो विश्राम के लिए कोई जगह नहीं है, उन्होंने कहा कि किसानों को यह मांग जल्द ही पूरी होगी।
  ठंड के प्रकोप से अधिकांश जगह चने, मसूर आदि फसलों में पाला लग गया है, मंत्री श्री राजपूत ने कलेक्टर को निर्देश दिये हैं कि जहां-जहां भी फसलें तुषार से प्रभावित हुई हैं, तत्काल सर्वे कराया जाये, अनेक किसान संगठनों ने किसान संगोष्ठी भवन की स्वीकृति मिलने पर मंत्री श्री राजपूत का आभार जताया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें