Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जीएसटी की विसंगतियों, जटिल प्रावधानों एवं ई-कॉमर्स को लेकर कैट एवं समस्त व्यापारी संघ का 26 फरवरी को भारत बन्द


जीएसटी की विसंगतियों, जटिल प्रावधानों एवं ई-कॉमर्स को लेकर कैट एवं समस्त व्यापारी संघ का 26 फरवरी को भारत बन्द

सागर । जीएसटी की विसंगतियों, जटिल प्रावधानों एवं ई-कॉमर्स को लेकर कैट एवं समस्त व्यापारी संघ ने  26 फरवरी को भारत बन्द का आव्हान किया है। आज सागर में केट और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मीडिया से चर्चा की। 
मीडिया को बताया कि जीएसटी कानून व्यापारियों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है। व्यापारी व्यापार के बजाय जीएसटीकानून एवं रिटर्न प्रक्रिया में ही उलझा रहता है। अभी तक जीएसटी कानून में 986 संशोधन हो चुके है जबकि व्यापारी को एक भी अवसर नहीं की अपनी रिटर्न रिवाईज कर सके।
किसी भी फर्म के स्वविवेक के आधार पर gst अधिकारी को ऑडिट एवं सर्वे का अधिकार देना गलत है। विक्रेता द्वारा अपना रिटर्न न भरने पर हमारे इनपुट टैक्स क्रेडिट पर रोक क्यों ? आदि समस्याओं को लेकर एवं ई-कॉमर्स
से व्यापार में कमी आने के कारण व्यापारी 26 तरीक के भारत बंद को लेकर काफी सहयोग की भावना के साथ उत्साहित हैं।  शासन से आग्रह करते हैं कि जीएसटी में सरलीकरण हो एवं व्यापारियों से कानून बनाते समय सुझाव लिए जाएं। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी सी भारतीया, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, संगठन मंत्री गोविन्द असाटी एवं मनोज चौरसिया आदि के जिला स्तर पर निर्देश भी आ रहे है।
अमेजान एवं फिल्प्कार्ट आदि ई-कॉमर्स के कारण देश के छोटे एवं मझले व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है अतः उक्त कठिनाइयों को लेकर 26 फरवरी को कैट के तले व्यापार बंद रहेगा उसमें व्यापारी संगठन अनाज एवं तिल्गन व्यापारी संघ ,सर्राफा एसोसिएशन, तंबाकू विक्रेता संध, किराना व्यापारी संघ, थोक एवं फुटकर कपड़ा व्यापारी संघ, ऑटोमोबाइल संघ, मकरोनिया व्यापारी संघ, दावा विक्रेता संघ, खाद बीज विक्रेता संघ, सागर इलेक्ट्रोनिक्स एसोसिएशन, सागर इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन, लोहा व्यापारी संघ, नया बाजार व्यापारी संघ, टेक्स बार एसोसिएशन, सीमेंट डोलट, टाईल्स सेनेटरी डीलर एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मोबाइल एसोसिएशन , टिम्बर एसोसिएशन आदि शामिल हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कैट टीम ने सागर मकरोनिया के सभी माल रिलाइंस, पैन्टालून, विशाल मेगा मार्ट, बेस्ट साईट, इंडियन कॉफी हाउस, v
आदि को भारत बंद अभियान का पत्र लिखकर 26 फरवरी को बंद रखने की अपील की है। 
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जैन मालथौन जिला महासचिव अनिमेष शाह, उपाध्यक्ष
संजय अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य सुरेश होलानी, सौरभ जैन पंकज तिवारी, तिलहन व्यापारी संघ महेश साहू,
राकेश बजाज, अनिल चंदेरिया, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू बम, संतोष सोनी, संदीप दिवाकर, महेश सोनी, सुनील बड़ोन्या, गोपाल सोनी, नया बाजार व्यापारी संघ से सचिन संतानी, सुरेश पिंजवानी, भीष्म राजपूत, मोहन सडानी,
राजकुमार लहरवानी, व्यापारी संगठन से विभाष केशरवानी एवं शिखर कोठिया, संतोष स्टील, सुकमाल जैन, रिषभ जी,
रोहित गुप्ता, बंटी सुन्दर हार्डवेअर, आकाश हार्डवेयर आदि मौजूद थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive