Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: पुलिस ने पकड़ी 230 पेटी अवैध शराब, 11 लाख से अधिक कीमत की

सागर: पुलिस ने पकड़ी 230 पेटी अवैध शराब, 11 लाख से अधिक कीमत की

सागर। सागर जिले के गढाकोटा एक बार  पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब पकडने मे सफलता हासिल हुई है। आज द थाना प्रभारी गढाकोटा को मुखबिर द्वारा भारी मात्रा मे अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई जिसपर थाना प्रभारी गढाकोटा ने अपने थाना स्टाफ को सक्रीय कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान दमोह गढाकोटा रोड पर राजस्थानी ढाबा के पास पहुँकर सघन जाँचपडताल
की गई, जो सूचना के अनुसार संदेही पिकअप वाहन पर नजर पडते ही स्टाफ के साथ घेराबंदी कर वाहन को रोका गया।
पुलिस को देखते ही आरोपियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया परन्तु
आरोपी भागने में सफल नही हो सके और पुलिस द्वारा आरोपियों को धर दबोचा एवं गाडी को चैक किया जिसमें अवैध शराब की पेटियाँ भरी हुई मिली। इस प्रकार कुल 230 पेटी, 2070 लीटर अवैध देशी लाल मसाला शराब जिसकी कीमत करीब 11 लाख 38 हजार 500 रुपये है, को पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त पिकअप
वाहन क्र0 एमपी 15जी 1570 कीमती 5 लाख रुपये को भी जप्त किया गया।

थाना गढाकोटा पुलिस ने दोनो आरोपी कुलदीप मिश्रा पिता मनोज मिश्रा नि0
सुभाष वार्ड गढ़ाकोटा एवं सोनू ऊर्फ शुभम पिता मुन्ना कोरी नि0 महाराणा प्रताप वार्ड गढ़ाकोटा के विरूद्ध धारा 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढाकोटा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive