अटल पार्क का लोकार्पण , नगरीय प्रशासन मंत्री करेंगे 20 फरवरी को

अटल पार्क का लोकार्पण , नगरीय प्रशासन मंत्री करेंगे 20 फरवरी को 

सागर। नगर निगम द्वारा अमृत योजनान्तर्गत तिली अस्पताल रोड संजय ड्राईव के पास बनवाये गये अटल पार्क का 20 फरवरी 2021 को सायं 4 बजे नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री  भूपेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा लोकार्पण किया जायेगा । इस लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर सांसद श्री राजबहादुरसिंह, नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन एवं भा.ज.पा.जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया उपस्थित रहेंगें।
सागर शहर का सबसे भव्य अमृत पार्क 3 करोड 3 लाख रूपये की लागत से बनाये गये इस पार्क की लम्बाई 1.70 किलोमीटर है, जिसमें साइकिलट्रेक, पाथवे, स्वीमिंग पूल, अनुभूति गार्डन, चिल्ड्रन गार्डन, कैफी हाऊस और खाने के व्यजनों की व्यवस्था हेतु चैपाटी बनायी गई है साथ ही छोटी झील किनारे बनाये गये इस पार्क मंे फूल पौधों के साथ फलदार और छायादार पौधे भी लगाये गये है ताकि छोटी झील में आने वाले पक्षियों को बैठने के लिये प्राकृतिक माहौल उपलब्ध हो वहीं शहर के बच्चों को तैराकी सीखने शासकीय स्वीमिंग पूल नहीं था इसलिये पार्क में बनाया गया यह स्वीमिंग पुल पहला है, उसी प्रकार साईकिलिंग करने हेतु जो साइकिल ट्रेक बनाया गया है।
निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने इस बहुप्रतीक्षित पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओं से उपस्थित होने की अपील की है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें