Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टीकमगढ़ के पलेरा कन्या स्कूल के सहायक ग्रेड-2 निलंबित

टीकमगढ़ के पलेरा कन्या स्कूल के सहायक ग्रेड-2 निलंबित

साग़र। लोक  शिक्षण सागर संभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री प्राचीष जैन ने टीकमगढ़ जिले के शासकीय उमावि कन्या, पलेरा के सहायक ग्रेड-2 श्री भगवत अहिरवार को छटवें वेतनमान का एरियर्स के भुगतान के एवज में 1000 रूपये की रिष्वत लेने और पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही, वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं अनुषासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा अधिनियम के तहत की गई है।
निलंबन अवधि में श्री अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी जतारा, जिला टीकमगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाअ भत्ते की पात्रता रहेगी।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com