दमोह स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया, जल्द ही दमोह में महामहिम राष्ट्रपति का भी आगमन होगा :केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल

दमोह स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया,  
जल्द ही दमोह में महामहिम राष्ट्रपति का भी आगमन होगा  :केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल                               

दमोह। जबलपुर रेल मंडल का दमोह स्टेशन आज मंडल का छठवां ऐसा स्टेशन बन गया है जहां पर 100 फुट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज शान से लहरा रहा है आज दमोह स्टेशन पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री  प्रहलाद  सिंह पटेल द्वारा इस राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण एक समारोह पर किया गया। स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय ध्वज  कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही फहराए जा रहे हैं जिसमें से रेल मंत्रालय ने दमोह स्टेशन को चुना है।  जिसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय सहित भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे दमोह की जनता का गर्व बताया। श्री पटेल ने बताया कि दमोह के संग्राम पुर में देश के महामहिम राषट्रपति श्री राम नाथ  कोविंद जी का भी आगमन हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र के पर्यटन, संस्कृति एवं गोंड राज्य का  इतिहास आम जनता के सामने आएगा।समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में मंडल की गतिविधियों तथा दमोह में किए गए विकास कार्यों को रेखांकित किया। समारोह के प्रारंभ में श्री पटेल का स्वागत श्री गुप्ता,  मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक मंडल अभियंता प्रभात कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जबेरा के विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा के विधायक श्री पुरूषोत्तम तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिव चरण पटेल, पूर्व विधायक लखन पटेल, उमा देवी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाठी सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि एवं  स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। समारोह  में राष्ट्रीय ध्वज को बटन दबाकर 100 फुट की ऊंचाई पर स्थापित करके  राष्ट्रगान के साथ इसका लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अभय कुमार गुप्ता ने समारोह में  उपस्थिति के लिए सभी के प्रति रेलवे की ओर से आभार व्यक्त किया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें