Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई शुरू , 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

सागर : तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई शुरू , 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिंटो हॉल भोपाल से प्रदेश में पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में रसोई केंद्रों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया।
100 केंद्रों में सागर जिले के 3 केंद्र भी शामिल हैं। सागर में मुख्य बस स्टैंड परिसर, जिला चिकित्सालय परिसर धर्मशाला के बाजू में और कटरा बाजार स्थित पद्माकर स्कूल में दीनदयाल रसोई केंद्र शुरू हो गया है।इन तीनों स्थानों पर प्रातः 10रू00 बजे से दोपहर 3रू00 बजे तक जरूरतमंदों को 10 रूपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। नगर निगम सागर द्वारा मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था एल ई डी के माध्यम से जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में की गई। जिसे लोगों ने देखा एवं सुना। इस अवसर पर डॉ सुखदेव मिश्रा, डॉ सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत और नागरिक गण उपस्थित थे। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive