Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एमपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी

एमपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी 12वीं की 01 मई से प्रारंभ होगी। पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू होगी। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगीं। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः 7.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 7.50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनिट के (प्रातः 7.55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे।
इस बार बदला परीक्षा का समय

गर्मी के मौसम में परीक्षा होने की वजह से इसका समय बदला गया है, अब यह सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहली बार यह बदलाव किया है। इसी के साथ परीक्षा कोविड नियमों को ध्यान में रखकर ली जाएगी। जिसमें शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

बारहवीं में पहला पेपर हिंदी का

1 मई- विशिष्ट भाषा हिंदी व द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी
3 मई- विशिष्ट भाषा व द्वितीय भाषा संस्कृत
4 मई- भौतिकी, व्यावसायिक अर्थशास्त्र/ अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

5 मई- विशिष्ट भाषा उर्दू

8 मई- नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा, प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

10 मई- भूगोल, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान व स्वास्थ्य, तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

11 मई- जीव विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी

12 मई- समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस, इनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, ड्राइंग एंड डिजाइन, इंफोरमेटिक प्रैक्टिसेस

13 मई- रसायनशास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, एलीमेंट ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग
17 मई- गणित 18 मई- भारतीय संगीत, राजनीतिशास्त्र

दसवीं का टाईम टेबिल

30 अप्रैल- विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी

1 मई- नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन के सभी विषय
3 मई- सामाजिक विज्ञान
4 मई- विशिष्ट भाषा उर्दू
5 मई- विशिष्ट भाषा संस्कृत, द्वितीय व तृतीय भाषा संस्कृत
6 मई- तृतीय भाषा मराठी, गुजराती, पंजाबी, संगीत व पेंटिंग
8 मई- विज्ञान
11 मई- विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, द्वितीय व तृतीय भाषा अंग्रेजी
15 मई- गणित

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive