बुंदेलखण्ड मेडीकल काॅलेज बायरोलाॅजी लेब के प्रभार से कार्यमुक्त होने ,डाॅ. सुमित रावत ने लिखा डीन को पत्र


बुंदेलखण्ड मेडीकल काॅलेज बायरोलाॅजी लेब के प्रभार से कार्यमुक्त होने  डाॅ. सुमित रावत ने लिखा डीन को पत्र


सागर। बुंदेलखण्ड मेडीकल काॅलेज की बायरोलाॅजी लेब के नोडल अधिकारी  कार्यमुक्त  डाॅ. सुमित रावत ने प्रभार से मुक्त होने के लिए 
बीएमसी डीन को पत्र लिखा है। डॉ रावत ने 
विभाग में कुछ समस्याओं के चलते और लगातार काम से मानसिक दवाव के कारण यह निर्णय लिया है। डॉ रावत ने मेडिकल कालेज में हो रही लापरवाहियों से भी अवगत कराया है। जिनपर प्रबंधन ने कोई संज्ञान नही लिया है। डॉ सुमित रावत ही लंबे समय से मीडिया के लिए कोरोना संक्रमण सम्बन्धी अधिकृत  जानकारी  मुहैया करा रहे है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

डॉ सुमित रावत के पत्र के मुताबिक वर्ष 2017 से अपने कार्य के अतिरिक्त नोडल अधिकारी वायरोलॉजी लैब का प्रभार देख रहा हूँ। मैं पिछले 10 माह से कारोना महामारी का कार्य भी दिन-रात लगातार बिना किसी अवकाश के निरंतर सप्ताह के सातों दिन देख रहा हूँ, आज तक यह कार्य मैं पुरी निष्ठा एवं जीजान लगाकर कर रहा हूँ। पिछले कुछ दिनों में कई प्रकार की समस्याओं के बारे में वरिष्ठ अधिकारीओं को पत्र लिख चुका हुँ, जिन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है एवं ऐसे कनिष्ठ
कर्मचारियों के बारे में भी अवगत कराया गया है जो कार्य के प्रति उदासीन हैं एवं बार-बार अवकाश पर ही बने रहते हैं एवं कुछ कर्मचारी ऐसे भी है जो महाविद्यालय के अतिरिक्त दुसरी जगह कार्य कर रहे हैं एवं बिना अनुमति परीक्षा दे रहे हैं।इस विषय में भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है एवं उनकी पूरी उपस्थिति अंकित करने का दबाव बनाया जाता है । ऐसे केवल नाम के प्रभार से मुझपर काफी मानसिक
दबाव है एवं लगातार कार्य करते रहने पर मेरे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। मुझे नोडल अधिकारी के प्रभार से कार्यमुक्त करने कि कृपा करें ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive