भाजपा विधायक प्रदीप लारिया का प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन प्रदर्शन कैंसिल, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया बने मध्यस्थ, भोपाल तक मचा था हड़कम्प

भाजपा विधायक  प्रदीप लारिया का प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन प्रदर्शन  कैंसिल, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया बने मध्यस्थ, भोपाल तक मचा था हड़कम्प


@विनोद आर्य 

सागर । (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । शिवराज सिंह सरकार में भाजपा के जनप्रतिनिधियों की प्रशासनिक उपेक्षा छिपी नही है। मंत्रियों / विधायको तक की अनदेखी के  मामले सामने आ चुके है। ताजा मामला भाजपा  के  पूर्व  प्रदेश उपाध्यक्ष और तीन दफा से विधायक प्रदीप लारिया का है।  
सागर जिले के नरयावली  से  विधायक प्रदीप  लारिया ने अपने  विधानसभा क्षेत्र की लगातार अनदेखी और यथा समय शासकीय कार्यक्रमों की सुचना जनप्रतिनिधियों को ना मिलने साथ ही कांग्रेस नेताओं को महत्व देकर शासकीय कार्य किए कराए जाने के चलते  विधायक  प्रदीप लारिया  के नेतृत्व में ज्ञापन प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। आज सोमवार को दोपहर 
एक बजे  का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ। बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई। कल रविवार को मीडिया में घोषणा की गई।  और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जिला प्रशाज़न की गतिविधियों से अवगत कराने का फैसला लिया गया।  इस एलान से प्रशासन से लेकर सरकार तक हड़कम्प मच  गया। 

सर्किट हाउस में बैठे विधायक और कलेक्टर-एसपी 

सूत्रों के मुताबिक़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधायक प्रदीप लारिया और जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया से चर्चा की । अन्य नेताओं ने भी संवाद किया। इसका नतीजा यह निकला कि आज सुबह सर्किट हाउस में  विधायक प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष गोरव सीरोठिया  एयर कलेक्टर दीपक सिंह  और  पुलिस अधीक्षक
 अतुल सिंह  बेठे और   सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा और सहमतियां  हुई । इसके बाद ज्ञापन प्रदर्शन कार्यक्रम कैंसिल हुआ।  इसके बाद विधायक लारिया और जिला अध्यक्ष सीरोठिया ने जिला भाजपा कार्यालय में सम्भागोय संगठन मंत्री केशव भदौरिया से मुलाकात की । विधायक लारिया के साथ नरयावली मंडल के अध्यक्ष और अन्य प्रतिनधि कपिल  कुशवाहा  और नवीन भट्ट  आदि मौजूद थे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सूचना नही मिल रही है ,कामकाज  भी प्रभावित: प्रदीप लारिया

विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से सरकारी कार्यकर्मो की सूचनाएं समय पर नही मिल रही थी। कुछ विकास सम्बन्धी कार्यो  की गति को लेकर भी दिक्कतें आ रही थी।  इन्हों सभी कारणों से क्षेत्र के लोगो और पार्टीजनों  के साथ ज्ञापन का निर्णय हुआ। आज जिला अध्यक्ष सीरोठिया के साथ कलेक्टर दीपक सिंह के साथ सभी विषयों पर चर्चा के  बाद प्रदर्शन कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है । 
पढ़े:  
मुख्यमंत्री से मिले बीड़ी उधोगपति, मन्त्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शेलेन्द्र जैन के साथ ★कोटपा एक्ट को बताया अव्यवहारिक ★उधर मन्त्री गोपाल भार्गव ने लिखा पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को -

जनप्रतिनधियो को मिलेगी सूचनाएं और विकास के कार्यो की गति बढ़ेगी : जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया 

सरकार और संगठन के निर्देश पर जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने विधायक प्रदीप लारिया और प्रशासन के बीच का गतिरोध खत्म करने में मध्यस्थ बने।  जिला अध्यक्ष के अनुसार  भाजपा और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा बर्दाश्त नही की जाएगी । आज विधायक प्रदीप लारोया जी और प्रशासन के साथ बैठकर गतिरोध खत्म किया गया है। इसके साथ ही निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियो को सरकारी कार्यक्रम की समय पर सूचनाएं मुहैया कराई जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा के  अनुरूप विकास कार्यो को गति मिलना चाहिए। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के सही तालमेल से विकास कार्यो को गति मिलेगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें