Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री सिरोंजा में ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केंद्र का किया लोकार्पण


मुख्यमंत्री सिरोंजा में ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केंद्र का किया लोकार्पण

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर प्रवास के दौरान सिरोंजा में ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केंद्र का लोकार्पण किया। केंद्र पर सागर संभाग के 6 जिले सागर, छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी से दुग्ध एकत्र कर सहकारी समिति के माध्यम से एकत्र कर लाया जाएगा। समिति में बुंदेलखंड दुग्ध संघ कार्य क्षेत्र के सभी जिलों में कुल 830 समितियों का गठन किया जा चुका है। जिसमें संभाग के 22 हजार किसान लाभान्वित हो रहे हैं। दुग्ध समितियों के माध्यम से वर्तमान में लगभग 40 हजार लीटर दूध संकलित किया जा रहा है। जिसमें उत्तरोत्तर बढ़ोतरी करते हुए एक लाख लीटर दूध प्रतिदिन संकलन करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केएस मिश्रा ने बताया कि दुग्ध संयंत्र मध्य प्रदेश का प्रथम ऑटोमेटिक संयंत्र होगा। जिसमें एक लाख लीटर क्षमता का नवीन दुग्ध ऑटोमेटिक  संयंत्र के साथ-साथ जल शोधन संयंत्र भी कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि उक्त संयंत्र की लागत 40 करोड़ रूपये आई है। उन्होंने बताया कि सागर में एक लाख लीटर प्रतिदिन नवीन स्वचालित संयंत्र स्थापित होने से उपभोक्ताओं को हाइजेनिक उच्च गुणवत्ता की सांची दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उचित दर पर उपलब्ध रहेंगे। लोकार्पण समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, अपर मुख्य सचिव श्री जीएस कंसोटिया, कमिश्नर सागर संभाग श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive