Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उप संचालक ने हाई स्कूल का किया निरीक्षण,प्राचार्य सहित शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस

उप संचालक ने हाई स्कूल का किया निरीक्षण,प्राचार्य सहित शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस

सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की महत्वकांक्षी योजना शासकीय विद्यालयों में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके जिसके परिपेक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग में विभिन्न दलों का गठन कर शासकीय शालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत उप संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री प्राचीश जैन सहायक संचालक श्री सीजे फिलिप ने शासकीय हाई स्कूल चमेली चैक का आकस्मिक निरीक्षण किया।
 निरीक्षण  के दौरान स्कूली गतिविधियों को अत्यधिक खराब पाए जाने पर उप संचालक श्री प्राचीश जैन ने संस्था के प्राचार्य एवं संस्था के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। श्री जैन ने बताया कि निरीक्षण  के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत कम होने एवं शालेय अभिलेख संतोषजनक संधारित्र ना करने पर सात दिवस में जानकारी मांगी गई है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive