Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस ने नपा मकरोनिया के भ्रष्टाचार की निकाली शवयात्रा , पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई

कांग्रेस ने नपा मकरोनिया के  भ्रष्टाचार की निकाली शवयात्रा , पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई 

सागर। नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार तथा आमजनों की विभिन्न बुनियादों समस्याओं का तय समय सीमा में निराकरण न किये जाने से गुस्साए सैकड़ो कांग्रेसियों ने  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झण्डे लेकर तख्तियों,और ढोल-ढमाकों के साथ नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त भ्रष्टाचार की शव यात्रा निकाली। मकरोनिया चौराहे से सैकड़ों कांग्रेसियों का हुजूम  जमकर नारेबाजी करते हुए शव यात्रा लेकर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जैसे ही निकला तो शव यात्रा के दहन को लेकर कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों के आगे पुलिस विवश नजर आई और पुलिस को शवयात्रा का दहन रोकने को लेकर भारी मसस्कत करना पड़ी नतीजन कांग्रेसियों ने शव यात्रा का दहन किया।

प्रदर्शन  को पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन ( गुड्डू भैया ), देवेन्द्र पटैल, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,अमित रामजी दुबे,राजेश दुबे राकेश राय,शरद राजा सेन, विजय साहू,आर.आर. पारासर,कलु गोविन्द पटैल, राजू डिस्क, भागीरथ सब्जी वाले, सिंटू कटारे,सुरेन्द्र करोसिया,सन्दीप चौधरी,मुकेश खटीक आदि ने नगर पालिका की कार्य प्रणाली पर तीखा प्रहार किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदर्शन के प्रभारी अशरफ खान ने किया अन्त में आभार ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने व्यक्त किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविन्द सिंह ठाकुर,प्रेम नारायण चौबे, जतिन चौकसे, वीरेन्द्र गौतम, राशिद खान,मुल्ले चौधरी,अमोल सिंह, प्रितेश तिवारी,अनिल कुर्मी,नंदकिशोर भारती, कमल जैन,मनोज यादव, गणेश पटैल, मार्शल खान,अम्बुज चौहान, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास,अमित कुशवाहा,मोहसिन खान, राजा बुन्देला,कमल रैकवार, सोनू जार्ज विलयम्स, जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र साहू,शिवा पटैल, विशाल बाबू, निशान्त आठया,फारुख खान, प्रकाश अहिरवार, सुभाष रोहित, पवन लारिया,दुर्गेश अहिरवार, कल्याण सिंह, दिनेश कुर्मी,अनिल कुर्मी, सुनील सिंह,छोटे लाल, गुड्डू रैकवार,अशोक चौकीदार,राकेश रजक, महेश सेन,पप्पू सेन, सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते,जयराम लड़िया, कल्याण सिंह,शैलेश अकेला,डॉ. मेहमूद खान,बंटी कोरी,कन्नू कोरी,सुनील लारिया, प्रेम अहिरवार,अफजल खान,रोहित चौधरी, कपिल अहिरवार,शादाब खान,शुहेब कुरैशी, सहजाद निहारिया, मोहन अहिरवार,कपूर अहिरवार,महेश वैल्डिंग, राजेन्द्र साहनी,सलमान खान,अशोक चौकीदार, कमलेशअहिरवार, संजय चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या ने कांग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive