Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, दो दफा भाजपा की जगह कांग्रेस बोल गए,फिर बोले आदत है धीरे धीरे बदल जाएगी

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, दो दफा भाजपा की जगह कांग्रेस  बोल गए,फिर बोले  आदत है धीरे धीरे बदल जाएगी 



सागर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया समर्थक मन्त्री विद्यायकों की  जुबान  पर अभी भी  कांग्रेस ही चढ़ी है ।ताजा मामला इसी हफ्ते मन्त्री बने गोविंद राजपूत का है। 
मन्त्री बनने के बाद आज उनका ऐतिहासिक स्वागत हुआ। एक सभा का आयोजन भी हुआ। मन्त्री राजपूत  जब सभा  को सबोधित कर रहे थे और मंच पर बैठे लोगों का पद और नाम लेकर सम्बोधन कर रहे थे। उस दौरान दो दफा कांग्रेस बोल गए। तत्काल सुधारा भी और कहा कि आदत धीरे धीरे सुधर जाएगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


मन्त्री राजपूत ने  भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया और पूर्व जिलाध्यक्ष को कांग्रेस अध्यक्ष बता दिया। इस दौरान मन्त्री ने हसंते हुए कहा कि आदत है धीरे धीरे सुधर जाएगी। आगे सम्बोधन में यह भी कहा कि दो दफा जबान फिसल गई यह राजनीतिक उतार चढ़ाव का नतीजा है। मंच पर मन्त्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह सहित अनेक नेता मौजूद थे। 

सुने किस तरह बोले गोविंद राजपूत


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive