समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन जरूरी,महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए:लता वानखेड़े


समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन जरूरी,महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए:लता वानखेड़े

सागर । शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण एवं जागरुकता सम्मान अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन के साथकु, मान्या शुक्ला का कन्या पूजन कर किया। श्रीमती शशि दीक्षित ने सरस्वती वंदनाप्रस्तुत की। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग श्रीमती लता बानखेड़े ने कहा कि समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन बहुत आवश्यक है। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षा में मार्सल आर्ट को योगा के समक्ष अनिवार्य विषय के रूप में मान्यता दी जाये। ताकि महिलायें अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देकर बेटियों स्वयं जागरुक रहने का आहवान किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ. जी.एस. रोहित ने कहा कि महिला सम्मान अभियान के माध्यम से समाज मेंजागरुकता आयेगी। छात्रायें अपनी प्रतिभा और आत्मबल से अपने को मजबूत बनाये।महिला अपराध न मुहल्लें, न प्रदेश में और न देश में होने दें। हमारी छात्राएँ असली हीरोकी भूमिका निर्वहन कर अपने आप को सशक्त बनाये। मुख्य वक्ता डॉ. ज्योति चौहान नेकहा कि पहलीबार में ही अपराध का विरोध करे कभी भी महिलायें अपने आप को वस्तु तरह प्रस्तुत न करें और न किसी को सीमा का उल्लंघन करने दें। सिविल जज, सुश्रीआयुषी उपाध्याय ने कहा कि बैड टच एवं गुड टच को छात्रायें समझे तथा तुरंत विरोध करे
और कानून की मदद लें। अपनी अनुमति के बिना न तो किसी को तसवीर खीचने दें और
न बात करने दे और न ही संबंध बनाने दें। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


श्रीमती संगीता सिंह, पुलिस निरीक्षक , महिला
शाखा ने छात्राओं को साईबर अपराध नियंत्रण के कुछ उपाये बताये तथा शोषण के प्रति
सावधान होने महिला सुरक्षा जागरुकता आज समाज में बहुत आवश्यक बताया। कार्यक्रम
का संचालन डॉ. सरोज गुप्ता ने किया तथा संयोजक डॉ. संगीता. मुखर्जी ने जिला स्तरीय
निबंध, पोस्टर, स्लोगन, काव्य रचना प्रतियोगिताओं के परिणाम प्रस्तुत कर-सागर नगर के महाविद्यालयों की चयनित 30 छात्राओं को सम्मानित कराया। इस अवसर पर डॉ. शक्ति
जैन, डॉ. अमर कुमार जैन, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. मधु स्थापक, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. गोपा
जैन, डॉ. विमला सिंह, डॉ. संगीता कुभाँरे, डॉ. प्रीति यादव, डॉ. शिखा चौबे, डॉ. रश्मि
यादव, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. उमाकांत स्वर्णकार, श्रीमती शोभा सराफ, श्रीमती नंदनी चौधरी,
श्रीमती मीनाक्षी सिंह, श्रीमती सुनीला सराफ, श्रीमती पूनम साहू, श्रीमती पूनम मेवाती तथा
छात्राओं ने भी अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में तथा महाविद्यालय
परिवार, महिला बाल विकास सागर की पूरी टीम एवं बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति
रहीं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive