सम्भगीय युवा उत्सव में दिखाया युवाओं ने कला संगीत का हुनर, विजेता जाएंगे राज्यस्तरीय आयोजन में

सम्भगीय युवा उत्सव में दिखाया युवाओं ने कला संगीत का हुनर, विजेता जाएंगे राज्यस्तरीय आयोजन में 

सागर। संभागस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन रविवार को जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर, सागर में वचुअल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त आयोजन में 8 विधाएं तबला, कत्थक, गिटार, सितार, हारमोनियम, बांसुरी, शास्त्रीय गायन, एवं भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया गया। संबंधित विधा के निर्णायकों के साथ समस्त प्रतिभाशाली युवा कलाकार संभाग स्तरीय युवा उत्सव में वर्चुअल में सहभागिता की थी, उस वीडियो का प्रदर्शन टी.वी.पर किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात निर्णायकों ने अपना निर्णय दिया।  
 जिसमें तबला में सागर के श्री आशुतोष सोनी.प्रथम, टीकमगढ़ से श्री पवन बंसल द्वितीय, दमोह से श्री सत्यम पटेल तृतीय, गिटार में सागर से श्री उत्कर्ष गौतम प्रथम, दमोेह से श्री सौरभ ठाकुर द्वितीय, सितार में सागर के रोहन बैन प्रथम, कत्थक में दमोह से श्री नवीन सोनी प्रथम, दमोह से कु. आकृति साहू द्वितीय, हारमोनियम में दमोह के श्री.ओमकार.चैरसिया प्रथम, सागर के श्री कृष्णकुमार कटारे द्वितीय, छतरपुर की कु. ऊषा कारपेंटर तृतीय, बांसुरी में दमोह से श्री निशांत लखेरा प्रथम, सागर से श्री उमाशंकर अहिरवार द्वितीय, शास्त्रीय गायन में सागर के श्री यशगोपाल श्रीवास्तव प्रथम, दमोह के श्री माधव कुशवाहा द्वितीय तथा छतरपुर से कु. ऊषा कारपेंटर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डाॅ. ललित मोहन, संचालक ललित कला अकादमी डाॅ.हरि.सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्री वीनू राणा वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन राज्य  स्तरीय युवा उत्सव वर्चुअल जो कि टी.टी.नगर स्टेडियम भोपाल में वर्चुअल रूप में वीडियो के माध्यम से की जावेगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिला टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह एवं सागर जिला सहभागिता की गई।
 संभाग स्तरीय युवा उत्सव वर्चुअल में निर्णायक की भूमिका में डाॅ.अपर्णा चाचैंदिया, श्रीमती रागनी श्रीवास्तव, श्री विभूति कुमार मलिक, श्री राहुल हर्षे,श्री नरेश कुमार सोनी,श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत, श्री राहुल स्वर्णकार, श्री हेमन्त सिंदे, डाॅ.अवधेश प्रताप सिंह तोमर, श्री अनिल मिश्रा, डाॅ.स्मृति त्रिपाठी, डाॅ.हरिओम सोनी, कु.कीर्ति सोनी द्वारा सराहनीय निर्णय दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण विभाग के सभी कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री अर्जुन सिंह रावत, श्री रंजीत बैन, श्री प्रेमनेती राय, श्री मंगल सिंह, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री श्यामलाल पाल, श्री रामबाबू विश्वकर्मा,श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन, श्री भीकम पटेल,श्री बद्री प्रसाद सेन,श्री रानू जाटव,श्री बृजेन्द्र आदि उपस्थित हुऐ। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें