Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विश्वविद्यालय मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में शिक्षक एकादश ने प्रशासनिक एकादश को पराजित किया

विश्वविद्यालय मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में शिक्षक एकादश ने प्रशासनिक एकादश को पराजित किया 
सागर ।  डॉक्टर हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के  कैम्पस ग्राउंड में शिक्षक एकादश और प्रशासनिक एकादश के बीच एक मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार (प्र) सन्तोष सोहगौरा द्वारा सर्वप्रथम डॉ गौर की प्रतिमा पर    माल्यार्पण करते के उपरांत मैदान में टॉस उछाल कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया। आज के मैच में शिक्षक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला  करते हुए  06 विकेट के नुकसान पर 101 रन का विराट स्कोर खड़ा किया, जिसमें डॉ पवन शर्मा ने सर्वाधिक 30 रनो की पारी खेली गई। प्रशासनिक एकादश की तरफ से सोहैल कुरैसी ने 3 विकेट लिये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जवाबी पारी खेलते हुए प्रशासनिक एकादश की पूरी टीम 61 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। शिक्षक एकादश की तरफ से डा संजय कुमार ने 5 विकेट चटकाए। विजयी टीम शिक्षक एकादश के डॉ संजय कुमार को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ मैच चुना गया तथा पुरस्कार के रूप में उन्हें  501 रुपये का नकद राशि विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा प्रदान किया गया। शिक्षक एकादश के कप्तान डॉ हिमांशु यादव और प्रशासनिक एकादश के कप्तान दीपक कुमार शाक्य ने संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस क्रिकेट श्रृंखला को आगे भी जारी रखने का अनुरोध किया गया। इस मैच की अंपायरिंग डॉ सुमन पटेल और डॉ छबील कुमार मेहेर द्वारा की गई। मैच की लाईव कमेंट्री डॉ अनिल कश्यप और डॉ संजय शर्मा द्वारा की गई। उक्त मैच मे विश्वविद्यालय के डीन प्रो ए डी शर्मा, चीफ वार्डन प्रो अस्मिता गजभिए, प्रो अशोक अहिरवार, डीन प्रो एच थॉमस, डॉ एच डी बेड्रे, डा पंकज तिवारी,  डॉ एस पी उपाध्याय, डॉ एसके गादेवार सहित शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive