Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साग़र: राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ, पौने चार लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

साग़र: राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ, पौने चार लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

साग़र। राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान  (31 जनवरी से 02 फरवरी 2021) का शुभारंभ  सांसद राजबहादुर सिंह के कर कमलों से माँ सरस्वती को माला अर्पण कर सारांश मलैया
एवं निशित सोनी को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाकर किया गया। इस मौके पर  डॉ. आई.एस.ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर, डॉ. एस.आर.
रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. प्रणय कमल खरें उपायुक्त नगर निगम सागर, डॉ
डी.के. गोस्वामी अध्यक्ष, मध्यप्रदेश चिकित्सा संघ, डॉ अरूण सराफ पूर्व सिविल सर्जन, डॉ
नीना गिडियन अध्यक्ष आई.एम.ए. महिला विंग, श्री जंगबहादुर राणा अध्यक्ष रोटरी क्लब
सागर, डॉ एन.के.सैनी, डॉ एल.एस शाक्य, डॉ के.के. जैन प्रभारी शहरी क्षेत्र, डॉ विपिन
खटीक,डॉ ज्योति खरे नगर निगम अस्पताल सागर, राकेश भारद्वाज संभागीय प्रशासकीय
अधिकारी सागर, जॉली शाबू डी.पी.एच.एन., कपिल देव पाराशर डी.पी.एम.,राजेश श्रीवास्तव, आर.के. जड़िया डिप्टी मीडिया अधिकारी, रामकुमार श्रीवास्तव, नवीन गुरू, आशीष शास्त्री, रामकुमार तिवारी, अनुराग मलैया, हेमराज अहिरवार, विजय वर्मा, सावित्री सैनी ए.एन.एम. सोनिका ठाकुर, विमला प्रजापति, बूथ क्रमांक 07 के सुपरवाईजर जितेन्द्र वर्मा एवं संजय जैन टी.व्ही.एच.व्ही. आदि अधिकारी/कर्मचारी एवं पोलियो की दवा पीने वाले बच्चे उपस्थित रहें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

 सांसद राजबहादुर सिंह ने  बताया कि "दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार" भारत देश 2014 में पोलियो मुक्त हुआ था । परंतु पड़ोसी देशों में पोलियो के केस होने के कारण पोलियो अभियान चलाया गया है ताकि हमारे देश के बच्चेपोलियो से सुरक्षित रहें । कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जावे।
डॉ एस.आर.रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी दी कि सागर जिले में 375000 के लगभग 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित बच्चों को 2500 बूथ पर 5800 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से दवाई पिलाई जायेगी। उक्त कार्यक्रम का सुपरवीजन 1600 सुपरवाईजर द्वारा किया जावेगा। ट्रांजिट टीम जो कि रेलवे स्टेशन बस स्टेंड, ईट भट्टा इत्यादि क्षेत्रों में बच्चों को दवा पिलाने का कार्यक्रम 31 जनवरी से 02 फरवरी 2021 तक किया जावेगा।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive