कांग्रेस सेवादल ने निकाली किसान सँघर्ष यात्रा
सागर। केंद्र शासित भाजपा की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस सेवादल ने किसान संघर्ष यात्रा निकालकर जनविरोधी काले कानूनों को रद्द करने की मांग की। शहर- जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे की अगुवाई में सेवादल कार्यकर्ताओं ने बैंड के साथ राष्ट्रीय गीतों की धुन पर सड़कों पर बेहद अनुशासित ढंग से कतार बंद होकर कदमताल किया। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को देखने राह चलते लोग भी ठिठक गए। यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय ने किया। यात्रा में उनके साथ यात्रा के जिला प्रभारी डॉ संदीप सबलोक प्रदेश संयोजक विजय साहू तथा अशोक जैन क्रांतिकारी ने भी शामिल होकर कदमताल किया।इस दौरान शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ग्रामीण प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने समेत पार्टी के प्रदेश व जिला पदाधिकारी तथा सेवादल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के आह्वान पर पूरे देश भर में निकाली जा रही किसान संघर्ष यात्रा के तहत मध्यप्रदेश में भी 7 स्थानों से 28 दिसम्बर को अलग-अलग किसान संघर्ष यात्रा शुरू हुई जो 20 जनवरी को मुरैना में किसान महापंचायत के रूप में समाप्त होगी। इस यात्रा में प्रत्येक पड़ाव से वहां की एक एक मुट्ठी मिट्टी और अनाज तथा जल भी संग्रहित कर ले जाया जा रहा है।
सिंगरौली से प्रारंभ हुई किसान संघर्ष यात्रा विंध्य और बुंदेलखंड के विभिन्न शहरों और गांवों से एक एक मुट्ठी मिट्टी और अनाज तथा जल लेकर यहां पहुंची यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय कर रहे हैं वहीं सहयोगी के रुप में अशोक जैन क्रांतिकारी भी यात्रा में शामिल है। यात्रा का काफिला शहर- जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीन बत्ती पहुंचा जहां शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने साथियों सहित अगवानी कर सूत की माला से स्वागत किया।
सागर पहुंची किसान संघर्ष यात्रा कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती से अनुशासित और कतार बद्ध होकर प्रारंभ हुई। यात्रा में किसानों की प्रतीक स्वरूप कई ट्रैक्टर भी शामिल रहे। यहां विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर यात्रा के प्रभारी हरिशंकर राय समेत कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। यात्रा और संघर्ष के प्रतीक हल तथा बड़े-बड़े राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लहराते हुए यहां से कदमताल के साथ यात्रा कटरा बाजार जामा मस्जिद जय स्तंभ नगर निगम मार्केट गुजराती बाजार राधा तिराहा अप्सरा टॉकीज होते हुए अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि के साथ समाप्त हुई। संपूर्ण यात्रा मार्ग में जगह जगह स्थानीय जनता ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यहां यात्रा में शामिल सेवादल सैनिकों कांग्रेस जनों तथा उपस्थित जनसमूह को विभिन्न पदाधिकारियों ने संबोधित किया तथा अंत में दिल्ली में आंदोलनरत मृतक किसानों तथा सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह की माता श्रीमती पवन कुमारी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा राष्ट्रगान के साथ यात्रा के पड़ाव का समापन किया गया।
किसान संघर्ष यात्रा का समापन नुक्कड़ सभा के रूप में किया गया यहां उपस्थित कांग्रेस जनों सेवादल सेनानियों और क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी हरिशंकर राय ने सेवादल कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य कांटेक्ट फार्मिंग और भंडारण पर रोक समाप्त करने से होने वाले नुकसान ओं को किसानों और आम जनता के बीच जाकर बताएं।ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा कि सेवादल हमेशा जनता की लड़ाई लड़ती आ रही है और किसानों की लड़ाई में जीत सेवादल की होगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि सेवा दल द्वारा शुरू की गई किसानों की लड़ाई को अब सिर्फ सड़कों तक ही नहीं बल्कि शहर और गांव की गलियों और चबूतरो तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारका चौधरी ने किया।
कांग्रेस सेवा दल द्वारा निकाली गई किसान संघर्ष यात्रा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे व जगदीश यादव महासचिव मुकुल पुरोहित, जितेंद्र रोहन, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, गुरजीत सिंह अहलूवालिया नीरज मुखारिया पप्पू गुप्ता चक्रेश सिंघई जमनाप्रसाद सोनी प्रभुदयाल बिलथरिया प्रकाश सोनी शौकत अली गोवर्धन रैकवार , भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी राजाराम सरवैया अतुल नेमा महिला ब्रिगेड अध्यक्ष अंकिता किंग रिचा राजपूत राधा त्यागी राजा सेन, शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी ओंकार साहू प्रीतम यादव आनंद हेला नितिन पचौरी कल्लू पटेल दीनदयाल तिवारी लक्ष्मीनारायण सोनकिया दिनेश पटेरिया आशीष ज्योतिषी राहुल चौबे रितेश , सौरभ खटीक हेमराज रजक अनुराग जोसेफ सुल्तान कुरेशी मिथुन घारू बलराम रैकवार अकरम खान अरविंद घोशी वीरेंद्र महावते बिल्ली रजक शुभम उपाध्याय वसीम खान बंटी कोरी शरद जैन रोशनी वसीम खान चंद्रभान अहिरवार शालू पठान रानू पठान आदिल रायन साजिद रायन चिंटू ठाकुर मुकेश जैन प्रकाश जैन अंशुल जैन सौरभ दीपेश धर्मेंद्र चौधरी आमिर हुसैन पुष्पा रैकवार उमा चौरसिया मंजू रैकवार रुपेश जडिया रूपेश ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी सुधीर जैन सौरभ कोरी यूनुस रायन रामगोपाल यादव ओमप्रकाश पंडा जयदीप यादव कमलेश मछंदर मछंदर रेखा ठाकुर अन्नू घोसी सूर्या यादव मजहर हाशमी राहुल जाटव अशोक नागवाणी शैलेश अकेला रितेश रिंपी गर्ग निशांत नामदेव नरेश वाल्मीकि दुलीचंद सकवार पीर मोहम्मद पवन घोसी राकेश गुप्ता कलीम राइन श्रीकांत पटेल मनु सोनी अनुराग मिश्रा समेत बड़ी संख्या में सेवादल सेनानी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
सागर पहुंची किसान संघर्ष यात्रा कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती से अनुशासित और कतार बद्ध होकर प्रारंभ हुई। यात्रा में किसानों की प्रतीक स्वरूप कई ट्रैक्टर भी शामिल रहे। यहां विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर यात्रा के प्रभारी हरिशंकर राय समेत कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। यात्रा और संघर्ष के प्रतीक हल तथा बड़े-बड़े राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लहराते हुए यहां से कदमताल के साथ यात्रा कटरा बाजार जामा मस्जिद जय स्तंभ नगर निगम मार्केट गुजराती बाजार राधा तिराहा अप्सरा टॉकीज होते हुए अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि के साथ समाप्त हुई। संपूर्ण यात्रा मार्ग में जगह जगह स्थानीय जनता ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यहां यात्रा में शामिल सेवादल सैनिकों कांग्रेस जनों तथा उपस्थित जनसमूह को विभिन्न पदाधिकारियों ने संबोधित किया तथा अंत में दिल्ली में आंदोलनरत मृतक किसानों तथा सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह की माता श्रीमती पवन कुमारी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा राष्ट्रगान के साथ यात्रा के पड़ाव का समापन किया गया।
किसान संघर्ष यात्रा का समापन नुक्कड़ सभा के रूप में किया गया यहां उपस्थित कांग्रेस जनों सेवादल सेनानियों और क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी हरिशंकर राय ने सेवादल कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य कांटेक्ट फार्मिंग और भंडारण पर रोक समाप्त करने से होने वाले नुकसान ओं को किसानों और आम जनता के बीच जाकर बताएं।ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा कि सेवादल हमेशा जनता की लड़ाई लड़ती आ रही है और किसानों की लड़ाई में जीत सेवादल की होगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि सेवा दल द्वारा शुरू की गई किसानों की लड़ाई को अब सिर्फ सड़कों तक ही नहीं बल्कि शहर और गांव की गलियों और चबूतरो तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारका चौधरी ने किया।
कांग्रेस सेवा दल द्वारा निकाली गई किसान संघर्ष यात्रा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे व जगदीश यादव महासचिव मुकुल पुरोहित, जितेंद्र रोहन, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, गुरजीत सिंह अहलूवालिया नीरज मुखारिया पप्पू गुप्ता चक्रेश सिंघई जमनाप्रसाद सोनी प्रभुदयाल बिलथरिया प्रकाश सोनी शौकत अली गोवर्धन रैकवार , भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी राजाराम सरवैया अतुल नेमा महिला ब्रिगेड अध्यक्ष अंकिता किंग रिचा राजपूत राधा त्यागी राजा सेन, शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी ओंकार साहू प्रीतम यादव आनंद हेला नितिन पचौरी कल्लू पटेल दीनदयाल तिवारी लक्ष्मीनारायण सोनकिया दिनेश पटेरिया आशीष ज्योतिषी राहुल चौबे रितेश , सौरभ खटीक हेमराज रजक अनुराग जोसेफ सुल्तान कुरेशी मिथुन घारू बलराम रैकवार अकरम खान अरविंद घोशी वीरेंद्र महावते बिल्ली रजक शुभम उपाध्याय वसीम खान बंटी कोरी शरद जैन रोशनी वसीम खान चंद्रभान अहिरवार शालू पठान रानू पठान आदिल रायन साजिद रायन चिंटू ठाकुर मुकेश जैन प्रकाश जैन अंशुल जैन सौरभ दीपेश धर्मेंद्र चौधरी आमिर हुसैन पुष्पा रैकवार उमा चौरसिया मंजू रैकवार रुपेश जडिया रूपेश ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी सुधीर जैन सौरभ कोरी यूनुस रायन रामगोपाल यादव ओमप्रकाश पंडा जयदीप यादव कमलेश मछंदर मछंदर रेखा ठाकुर अन्नू घोसी सूर्या यादव मजहर हाशमी राहुल जाटव अशोक नागवाणी शैलेश अकेला रितेश रिंपी गर्ग निशांत नामदेव नरेश वाल्मीकि दुलीचंद सकवार पीर मोहम्मद पवन घोसी राकेश गुप्ता कलीम राइन श्रीकांत पटेल मनु सोनी अनुराग मिश्रा समेत बड़ी संख्या में सेवादल सेनानी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें