Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नववर्ष पर जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र बांटे, विधार्थी मंच ने

नववर्ष  पर जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र  बांटे, विधार्थी मंच ने

सागर। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच मध्यप्रदेश के *प्रदेश प्रभारी ज्योतिष सोनी एवं प्रदेश सह प्रभारी सनी ताम्रकार  के नेतृत्व में राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच सागर जिला इकाई द्वारा खेल परिसर के बाजू में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के लिए ठंड से बचने हेतु एवं नव वर्ष के उपलक्ष में गर्म कपड़े वितरित किए गए । इस अवसर पर राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच सागर जिले के जिला उपाध्यक्ष करणदीप सिंह,प्रतीक प्रजापति  आकाश केसरवानी ,नगर अध्यक्ष सचिन सोनी ,नगर उपाध्यक्ष संकेत जैन ,प्रिंस ताम्रकार ,महेंद्र विश्वकर्मा ,नगर मंत्री शुभम परेटा , अनुज साहू,अनुज जैन,गणेश महोबिया, अमन राय, श्राजन जैन,तासु जैन आदि अनेक । कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive