Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम सम्पन्न

कांग्रेस सेवादल का  ध्वजवंदन कार्यक्रम सम्पन्न

सागर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष  लाल जी देसाई एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ठाकुर रजनीश सिंह  एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी  चंद्रप्रकाश वाजपेयी  राष्ट्रीय सचिव की मंशा अनुरुप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वजवंदन काय॔क्रम आज  डिग्री कालेज के आगे जीवन रैन बसेरा के पास संपन्न हुआ । कार्य क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्लाक अध्यक्ष शरद पुरोहित ने धवजवंदन काय॔क्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।उन्होंंनेे  कहा कि सेवादल का झंडावंदन कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है अलग-अलग स्थानों पर होने से वहां के स्थानीय लोगों को जागरूकता हो रही है उनहोंने कहा कि केन्द्र सरकार के कृषि विल किसानों की आत्मा पर चोट है इसे वापिस ले सरकार और जब तक सरकार इसे वापिस नही लेती कांग्रेसजनों को किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर हर वार्ड हर वर्ग हर घर से आवाज उठेगी मुझे आज धवजवंदन करते हुए अत्यंत ही गर्व हो रहा है ।

इस अवसर पर मुन्ना चौवे  ने कहा कि केन्द्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की सबसिडी बंद कर के सीधे गृहिणीयों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है । प्रदेश संयोजक विजय साहू ने कहा कि सेवादल के साथियों से अनुरोध है कि इस सरकार का पुरजोर विरोध किया जायेगा पेट्रोल डीजल के दाम बढानें से हर वर्ग आहत हुआ है । कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया ।कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया ।कार्यक्रम मे वरिष्ठ सेवादल साथी लीलाधर सूर्यवंशी,सूरज नागराज, रेखा ठाकुर,मुमताज वेगम सुनीता यादव,राजिया खान,कमला अहिरवार ब्लाक अध्यक्षों गण प्रीतम यादव ,आनंद हैला,कल्लू पटेल ,नितिन पचौरी, अलीम खान,संजीव यादव, मुकुल यादव,मिथुन घारु जमीर गब्बर पठान,वसीम खान नेता,रिजवान खान, अब्दुल गफ्फार खान,मुन्ना लाल यादव,अजीत कुर्मी, ए के दुबे,राजेश चंद्रभान अहिरवार, अजय यादव लक्ष्मी नारायण यादव, नारायण यादव,ध्रुव करोसिया,आशीष,अजय, योगेश,देवेन्द्र,जयदीप सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर कार्य क्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया काय॔क्रम के अंत में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शहीद हुए सभी आदरणीय किसानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive