Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्मार्ट सिटी लिमिटेड : बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक , विभिन्न परियोजनाओं को मिली मंजूरी

स्मार्ट सिटी लिमिटेड : बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक , विभिन्न परियोजनाओं को मिली मंजूरी

सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अठारहवी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े डी पी आर एवं आर एफ पी प्रारूपों की समीक्षा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा कर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। 
बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स ने सागर स्मार्ट सिटी द्वारा लगाये गये इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से यातायात की ससत् माॅनीटरिंग की सराहना करते हुए कहा की कुछ समय पूर्व घटी घटना अंतर्गत चोरी हुई बाइक का कुछ ही समय में मिलना एवं तात्कालिक घटना एक फोर व्हीलर द्वारा दो बाइक सबारों को टक्कर मार के भागने पश्चात लगभग 6 घंटे में उक्त फोर व्हीलर का पकड़ा जाना बाकई आईटीएमएस के सफल संचालन को दर्शाता है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।
# मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी द्वारा दिये गये र्निदेशानुसार सागर को एक सेफ सिटी बनाने के लिए महिला सुरक्षा एवं साईबर सुरक्षा को विशेष महत्व देते हुए एक मोबाइल एप का निर्माण का निर्णय लिया गया। जिसे स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीगे्रट किया जायेगा। जिसके माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से तत्काल कार्यवाही की जावेगी। इस प्रकार छात्राओं एवं महिलाओं संबंधी अपराधों पर रोक लगाई जा सकेगी साथ ही बढ़ते साईबर अपराधों की घटनाओं पर भी रोक लगाई जा सकेगी। और सागर को अपराध मुक्त सेफ सिटी बनाया जा सकेगा।

# जीआईएस वेस्ड प्रापर्टी टेक्स एंड सर्वे प्रोजेक्ट पर चर्चा करते हुए कहा गया कि प्रत्येक स्ट्रीट को नंबर दिया जायेगा। प्रत्येक घर को डोर नंबर अलाॅट किया जयेगा। इसे आॅनलाइन जीआईएस प्लेट फार्म से जोड़ कर शहर के प्रत्येक घर के सीवरेज कनेक्शन, नल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, प्रापर्टी टेक्स जैसी अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी को इस प्रोजेक्ट से जोड़कर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से माॅनीटर किया जायेगा। जिससे नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन को भी सुविधा होगी। 


# परकोटा स्ट्रीट वाॅल का सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास प्रोजेक्ट, जिला हाॅस्पिटल में वेटिंग एरिया सहित इंटरेंस हाल एंड टिकिटिंग काउंटर, खेल परिसर मैदान एवं नगरनिगम स्टेडियम में बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स, आईटी इनेविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, ट्राॅफिक प्लान सर्वे, लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर की आरएफपी,  हैरीटेज साइट एंड कंजर्वेशन आदि पर भी चर्चा की गई।

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में श्री जी. एस. सलूजा अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल, श्री जी.पी. सिंह मुख्य अभियंता, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि., श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(डवभ्न्।एक्मसीप), एमपीयूडीसीएल चीफ इंजीनियर श्री विजय गुप्ता,  श्रीमति बिंदू नायर ,सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive